Asian Games : तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारियां, भारत ने बांग्लादेश को हराकर बनाई फाइनल में जगह 

ऋतुराज गायकवाड़ ने एक अच्छी पारी खेली
ऋतुराज गायकवाड़ ने एक अच्छी पारी खेली

चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने फाइनल में जगह बना ली है। पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को 9 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 96/9 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने 9.2 ओवर में ही 97/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Ad

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। बांग्लादेश के ओपनर ज्यादा अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए और टीम को पांचवें ओवर में ही 18 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। ओपनर महमूदुल हसन जॉय 10 गेंदों में 5 रन बनाकर आर साई किशोर का शिकार बने। छठे ओवर में कप्तान सैफ हसन (1) और ज़ाकिर हसन (0) को वॉशिंगटन सुंदर ने चलता किया और टीम का स्कोर 21/3 हो गया। परवेज़ होसैन ने 32 गेंदों में 23 रन बनाये। 11वें ओवर में 45 के स्कोर पर शहादत होसैन (5), 13वें ओवर में 58 के स्कोर पर अफीफ होसैन (7) और 16वें ओवर में 65 के स्कोर पर मृत्युंजय चौधरी (4) भी पवेलियन लौट गए। ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश बेहद ही कम स्कोर पर सिमट जाएगी लेकिन विकेटकीपर ज़ाकिर अली (24*) ने पहले रकीबुल हसन (14) के साथ 16 और फिर रिपन मंडल (0) के साथ 15 रन जोड़कर अपनी टीम के स्कोर को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। भारत की तरफ से आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा तीन और वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, शाहबाज़ अहमद, तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई को भी एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और पिछले मैच में धमाकेदार शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल (0) को रिपन मंडल ने चलता किया। यहाँ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरे। टीम ने 3.4 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। तिलक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और सिर्फ 25 गेंदों में अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। भारत ने 10वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। तिलक 26 गेंदों में दो चौके और छह छक्के की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं गायकवाड़ ने भी 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों ने 97 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की।

गौरतलब हो कि गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जायेगा। दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जो भी जीत दर्ज करेगा, उसका सामना भारत से होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications