"मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीते"- IND vs PAK महामुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, कही हैरान करने वाली बात

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच (Photo Credit_Getty)
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच (Photo Credit_Getty)

Atul Wassan wants Pakistan to defeat India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे ये सफर रोचक होता जा रहा है। जहां अब सुपर संडे को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। दुबई में जब टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी तो पूरे क्रिकेट वर्ल्ड की नजर इस मैच पर टिक जाएगी।

Ad

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच के लिए एक भी भारतीय फैन नहीं होगा जो हमारी टीम इंडिया की जीत की कामना ना कर रहा होगा। लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के एक पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के जीतने की बात कही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान ये मैच जीते।

अतुल वासन ने पाकिस्तान की जीत की बात कही

जी हां...भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे अतुल वासन ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत-पाकिस्तान ब्लॉकबस्टर से पहले अपने बयान से सनसनी मचा दी है। भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेलने वाले दिल्ली के इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि टूर्नामेंट के रोमांच के लिए भारत से पाकिस्तान जीते तो ये अच्छी बात होगी। इससे कांटेस्ट और भी रोमांचक होगा।

Ad

भारत के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन से एनआई न्यूज एजेंसी ने बात की। जहां उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा,

"मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीत जाए, क्योंकि इससे टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा और भी रोमांचक हो जाएगा। अगर पाकिस्तान अच्छा खेलता है और जीतता है तो अच्छा कांटेस्ट बनेगा। यह अमिताभ बच्चन की तरह है। अगर वह विलेन पर लगातार मुक्का बरसाते रहें, तो इसे देखने का कोई मजा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान वापसी करेगा. यह टूर्नामेंट के लिए अच्छा होगा।"

इसके बाद वासन ने आगे कहा,

“जब मैं 90 के दशक में खेला करता था, तो पाकिस्तान में कई बेहतरीन खिलाड़ी थे-वसीम अकरम, वकार यूनिस और सईद अनवर। हम अक्सर उनसे हार जाते थे। पाकिस्तान में जो कुछ भी हुआ, उसका असर उनके क्रिकेट पर पड़ा और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। इस बीच, भारत और मजबूत होता गया। 2000 के दशक से ही हम उन पर हावी रहे हैं।“

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications