AU-W vs IN-W 3rd ODI Dream11 Fanstasy Tips: भारतीय महिला टीम तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही इस सीरीज के पहले दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया और तीसरे मैच में उनकी नज़र वाइटवॉश पर होगी।पहले दोनों मैच में भारतीय टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था और तीसरे मैच में जीत के साथ वह दौरे का अंत करना चाहेगी। पहले वनडे में भारतीय टीम सिर्फ 100 रन बनाकर ढेर हो गई थी, वहीं दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 371/8 के विशाल स्कोर के सामने सिर्फ 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।AU-W vs IN-W के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIAustralia Womenताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), फिबी लिचफील्ड, जॉर्जिया वॉल, एनाबेल सदरलैंड, एलिस पेरी, एश्ली गार्डनर, जॉर्जिया वारेहम, मेगन शूट, एलाना किंग, किम गार्थIndia Womenहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मनी, साइमा ठाकोर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंहमैच डिटेलमैच - India Women vs Australia Women, तीसरा वनडेतारीख - 11 दिसंबर 2024, 9:50 AM ISTस्थान - W.A.C.A. Ground, Perthपिच रिपोर्टपर्थ में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। शुरुआत में पिच से तेज़ गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है और इसी वजह से बाद में बल्लेबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 200 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी।AU-W vs IN-W के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: बेथ मूनी, ऋचा घोष, फिबी लिचफील्ड, जॉर्जिया वॉल, एलिस पेरी, एश्ली गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, मेगन शूट, रेणुका सिंहकप्तान - एलिस पेरी, उपकप्तान - एनाबेल सदरलैंडDream11 Fantasy Suggestion #2: बेथ मूनी, ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, फिबी लिचफील्ड, जॉर्जिया वॉल, एलिस पेरी, एश्ली गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, हरमनप्रीत कौर, मिन्नू मनी, मेगन शूटकप्तान - जॉर्जिया वॉल, उपकप्तान - मेगन शूट