Naveen Ul Haq Viral Post: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 23 जून रविवार का दिन अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए काफी यादगार बन गया। आज ही टूर्नामेंट के अपने सुपर 8 के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हर डिपार्टमेंट में चारों खाने चीत कर दिया। अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नवीन ने जीत के बाद एक अजीबोगरीब पोस्ट भी शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।नवीन उल हक का पोस्ट तेजी से हो रहा वायरलअफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर मिली 21 रनों के ऐतिहासिक जीत के बाद नवीन उल हक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक अजीबोगरीब पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में नवीन ने एक कोलाज लगाया है। कोलाज में दो तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें एक ओर स्टेडियम की खाली सीटें और उसमें सिर्फ एक समर्थक बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर पर समर्थन लिखा हुआ है। जबकि दूसरी तस्वीर में पूरा स्टेडियम भरा हुआ नजर आ रहा है और उसपर मुबारकबाद लिखा हुआ है। नवीन उल हक अपनी इस पोस्ट से क्या कहना चाहते हैं यह कुछ साफ नहीं है। हालांकि उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत में नवीन उल हक की भूमिका काफी अहम रही। उन्होंने मैच में कंगारू टीम के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उन्होंने पहले ही ओवर में खतरनाक ट्रैविस हेड को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद नवीन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को 12 रन के स्कोर पर आउट किया। नवीन ने एस्टर एगर को भी अपना शिकार बनाया।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर के अपने स्पेल में नवीन उल हक ने सिर्फ 12 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। नवीन उल हक के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी संघर्ष करते हुए नजर आए। नवीन के अलावा गुलबदीन नैब ने भी गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किए। इन दोनों गेंदबाजों के दमपर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को सिर्फ 127 रनों पर समेट दिया।