ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में शानदार पारी तो खेली ही लेकिन साथ ही में अपने डांस के जरिए भी फैंस का एंटरटेनमेंट किया। फील्डिंग के दौरान वो तेलुगु सॉन्ग "बुट्टा बुम्मा" पर डांस करते नजर आए।कोरोना वायरस के बाद पहली बार फैंस की क्रिकेट स्टेडियम में वापसी हुई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहने वनडे मुकाबले के लिए 50 प्रतिशत फैंस को इजाजत दी गई थी। फैंस ने इस मुकाबले का तो पूरा लुत्फ उठाया ही साथ में डेविड वॉर्नर ने अपने डांस से भी उन्हें एंटरटेन किया।वॉर्नर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर 20 हजार से ज्यादा लाइक और करीब 2 लाख व्यूज आ चुके हैं। आप भी देखिए ये वीडियो।Buttabomma and Warner Never Ending Love Story 😂😂♥️.#AUSvIND @davidwarner31 pic.twitter.com/TjEeMKzgt3— M A N I (@Mani_Kumar15) November 27, 2020डेविड वॉर्नर ने लॉकडाउन के दौरान इस गाने पर किया था डांसदरअसल डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं और इसी वजह से वो तेलुगु फिल्मों और गानों के भी फैन हो गए हैं। जब कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगा था तब वॉर्नर ने अपनी पत्नी के साथ इस गाने पर डांस किया था और इसे खूब पसंद भी किया गया था।इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वनडे में भारत को 66 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 374/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 308/8 का स्कोर ही बना सकी। स्टीव स्मिथ ने 105 रनों की धुआंधार पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर किया। आरोन फिंच ने 69 और डेविड वॉर्नर ने 54 गेंदों में अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। वॉर्नर ने इस मुकाबले में 76 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली।Australia win the first ODI by 66 runs! SCORECARD: https://t.co/xIpYIYfBLO#AUSvIND pic.twitter.com/tg9aRj7eci— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2020ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कम्यूनिकेशन की कमी को लेकर आशीष नेहरा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया