प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वसीम अकरम ने जताई ये बड़ी चिंता

PMs XI v Pakistan - Tour Match: Day 2
PMs XI v Pakistan - Tour Match: Day 2

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान टीम (AUS vs PAK 2023) के प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भले ही पाकिस्तान ने कैनबरा में हुए इस मुकाबले में काफी अच्छा खेल दिखाया लेकिन इसके बावजूद पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर ये नहीं कहा जा सकता है कि टीम उसमें भी अच्छा ही करेगी। वसीम अकरम के मुताबिक पर्थ की पिच पूरी तरह से अलग होगी।

Ad

पाकिस्तान टीम ने प्राइम-मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ कैनबरा में हुए प्रैक्टिस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 391 रन बनाए। इस दौरान टीम के कप्तान शान मसूद ने बेहतरीन तरीके से दोहरा शतक लगाया। उनके अलावा बाबर आजम और सरफराज अहमद ने भी बेहतरीन पारियां खेली। जवाब में मेजबान टीम ने भी 4 विकेट पर 367 रन बना दिए।

पाकिस्तान टीम को सेटल होने में थोड़ा समय लगेगा - वसीम अकरम

वसीम अकरम के मुताबिक प्रैक्टिस मैचों के आधार पर ये नहीं कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की टीम पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भी जबरदस्त खेल दिखाएगी। पर्थ नाऊ के मुताबिक उन्होंने कहा,

कैनबरा के परफॉर्मेंस के आधार पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। ठीक है कप्तान ने 200 रन बनाए और खिलाड़ियों ने रन बनाए। इससे आपको थोड़ा कॉन्फिडेंस मिलता है। हालांकि नया मैनेजमेंट और नया कप्तान होने की वजह से सेटल होने में थोड़ा टाइम लगेगा, खासकर पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए। हम सबको पता है कि पिच काफी बाउंसी है और कैनबरा से वो पिच काफी अलग होगी। इस टीम के लिए ये एक बहुत बड़ा टेस्ट होगा।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ के नए स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications