Champions Trophy 2025 Dream11 Tips: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हुई और आज सातवें मैच में ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच को आसानी से अपने नाम किया था।ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 110 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 55-51 से आगे है। इस मैच में जीतने वाली टीम का चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा, वहीं हारने वाली टीम के लिए आखिरी मैच 'करो या मरो' वाला हो सकता है।AUS vs SA के बीच CT 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XIAustraliaस्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वारशुइसSouth Africaटेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रयान रिकलटन, एडेन मार्करम, रसी वैन डर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, केशव महाराजमैच डिटेलमैच - Australia vs South Africa, CT 2025तारीख - 25 फरवरी 2025, 2.30 PM ISTस्थान - Rawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindiपिच रिपोर्टरावलपिंडी में पिच को देखते हुए दोनों टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है क्योंकि यहाँ शाम के बाद लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो सकता है। शुरुआत में पिच से तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन इसके बावजूद बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है।AUS vs SA के बीच CT 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: जोश इंग्लिस, रयान रिकलटन, टेम्बा बावुमा, रसी वैन डर डुसेन, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, एडेन मार्करम, बेन ड्वारशुइस, कगिसो रबाडाकप्तान - रयान रिकलटन, उपकप्तान - जोश इंग्लिसDream11 Fantasy Suggestion #2: जोश इंग्लिस, रयान रिकलटन, हेनरिक क्लासेन, एलेक्स कैरी, टेम्बा बावुमा, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, एडेन मार्करम, बेन ड्वारशुइस, कगिसो रबाडाकप्तान - ट्रेविस हेड, उपकप्तान - एडेन मार्करम