ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को क्रिकेट की काफी गहरी समझ है। उनकी कप्तानी में कंगारू टीम ने लगातार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया और पोंटिंग रणनीति बनाने में महारत हासिल है। यही वजह है कि कमेंट्री करते वक्त भी वो गेंदबाज और कप्तान का दिमाग काफी अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं और वो चीज सच भी साबित होती है।ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान भी उन्होंने एक भविष्यवाणी की और वो सच साबित हुई। दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 152 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज वेरेने ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए।हालांकि नाथन लियोन ने जिस तरह से मार्को यानसेन को आउट किया उसके बारे में रिकी पोंटिंग ने पहले ही बता दिया था कि ऐसा ही होने वाला है। रिकी पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा कि मिडऑन को बाउंड्री लाइन पर भेज दिया गया है। वो चाहते हैं कि मार्को यानसेन आगे बढ़कर हवा में शॉट खेलें और बाउंड्री लगाने की कोशिश करें।रिकी पोंटिंग ने जैसा कहा मार्को यानसेन ने वैसा ही शॉट खेलापोंटिंग ने जैसे ही ये कहा मार्को यानसेन ने ठीक उसी तरह का शॉट खेला और कैच आउट हो गए। उन्होंने मिडविकेट की दिशा में हवा में शॉट खेल दिया और कैमरन ग्रीन ने पीछे की तरफ दौड़ लगाते हुए उनका कैच पकड़ लिया। इस तरह से पोंटिंग की एक और भविष्यवाणी सच साबित हुई।सेवन क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए लिखा 'रिकी पोंटिंग ने ठीक वही भविष्यवाणी की जो होने वाला था।'7Cricket@7CricketWelcome to the newest episode of 'Ricky Ponting predicts exactly what's about to happen'.Today, we have Nathan Lyon to Marco Jansen...#AUSvSA57578Welcome to the newest episode of 'Ricky Ponting predicts exactly what's about to happen'.Today, we have Nathan Lyon to Marco Jansen...#AUSvSA https://t.co/Hp5cnJaCROआपको बता दें कि रिकी पोंटिंग अपने जमान के चतुर कप्तान थे और इस बात से पता चलता है कि उनका दिमाग कितना तेज चलता है। उन्होंने एक बार फिर अपने आपको साबित किया।