Australia squad for ICC Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वेन्यू को लेकर काफी माथापच्ची हुई, क्योंकि मेजबानी बांग्लादेश के हाथ में थी लेकिन वहां टूर्नामेंट कराने लायक हालात नहीं थे। इसी वजह से आईसीसी ने वर्ल्ड कप को शिफ्ट करते हुए यूएई में आयोजित करवाने का फैसला किया। वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड की घोषणा का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बीते दिन पाकिस्तान ने अपना स्क्वाड ऐलान किया और अब ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है। एलिसा हीली पहली बार कप्तान के रूप में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। उनकी डिप्टी के रूप में ताहलिया मैक्ग्रा नजर आएंगी।जेस जोनासन को नहीं मिली जगहऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेले चुकी बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासन को टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। जोनासन को साल की शुरुआत में ही बाहर कर दिया गया था और तभी इस बात के संकेत मिल गए थे कि शायद अब उनकी वापसी मुश्किल है। हालांकि, इस बीच उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाईं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से 105 टी20 मैचों में 19.62 की औसत से 96 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान जोनासन ने 5.76 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। वह अपने करियर में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगी।हालांकि, तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन की वापसी हुई है, जो अपनी पैर की चोट से अब रिकवर हो चुकी हैं। उन्हें इससे पहले बांग्लादेश दौरे के लिए चुना गया था लेकिन वह आखिरी समय पर बाहर हो गईं थी। इसके अलावा, सोफी मॉलीन्यूक्स और ग्रेस हैरिस भी फिट होकर धमाल मचाने को तैयार हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाईं थी।टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाडएलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एश्ली गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फिबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मॉलीन्यूक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, तायला व्लामिनक View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 से 20 अक्टूबर के बीच होना है। टूर्नामेंट के मुकाबले शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 6 बार जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले तीन संस्करण में खिताब अपने नाम किया है और इस बार इरादा लगातार चौथे टाइटल का होगा। बता दें कि इसी स्क्वाड को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए हीदर ग्रैहम का भी चयन हुआ है लेकिन वह यूएई नहीं जाएंगी।