एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दिखा जलवा, इंग्लैंड को 16-0 से रौंदकर रचा इतिहास 

Australia v England - Women
Australia v England - Women's Ashes Test Match: Day 3 - Source: Getty

Womens Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया टीम के फैंस के लिए 1 फरवरी, 2025 का दिन बेहद खास रहा है। दरअसल, आज ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम ने गाले में हुए टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को एक पारी व 242 रन से शिकस्त देते हुए सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2025 को 16-0 से जीतने में सफलता हासिल की है।

Ad

इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया ने वूमेंस एशेज 2025 में हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को धूल चटाई है। कंगारू टीम ने मेलबर्न में हुए एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी व 122 रनों से हराया

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 440 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान एनाबेल सदरलैंड का रहा। उन्होंने 163 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा बेथ मूनी ने भी 106 रन की अहम पारी खेली थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पानी पहली पारी में 170 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद फॉलो-ऑन खेलते हुए भी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला और मेहमान टीम 148 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़े अंतर से जीत का स्वाद चखा।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025 में रचा इतिहास

वूमेंस एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इंग्लैंड का मल्टी-फॉर्मेट सीरीज में 16-0 से क्लीन स्वीप करने का बड़ा कारनामा किया है। इस मल्टी-फॉर्मेट एशेज की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ हुई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे को 4 विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे में मेजबानों ने 21 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, आखिरी मैच में इंग्लैंड को 86 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने हुईं। ऑस्ट्रेलिया ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इस सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम कर लिया। अब एकमात्र टेस्ट को भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। बता दें कि वूमेंस एशेज 2025 में वनडे और टी20 सीरीज में हर एक मैच जीतने पर 2 अंक मिलते हैं और टेस्ट मैच जीतने पर 4 पॉइंट्स होते हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में कुल 16 अंक हासिल किए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications