वर्ल्ड चैंपियन टीम को मिली रोमांचक मुकाबले में जीत, RCB के स्टार की जबरदस्त पारी; धाकड़ स्पिनर ने भी बरपाया कहर

Australia v England - Women
Australia v England - Women's Ashes ODI Series: Game 2 - Source: Getty

AUS-W vs ENG-W: एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों ही देशों की महिला टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं। मेलबर्न में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कम स्कोर बनाने के बावजूद मैच में जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 44.3 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 180 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 48.1 ओवर में 159 का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई और 21 रन से हार का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग को ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

एलिस पेरी की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सधी हुई शुरुआत मिली और ओपनिंग बल्लेबाजों ने 43 रन जोड़े। कप्तान एलिसा हीली ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए। वहीं उनकी जोड़ीदार फिबी लिचफील्ड ने भी 29 रन का ही योगदान दिया। बेथ मूनी के बल्ले से 12 रन आए और उनका विकेट 131 के स्कोर पर किया। कुछ और विकेट गिरे लेकिन एलिस पेरी ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और पारी में एकमात्र अर्धशतक उनके ही बल्ले से आया। पेरी ने 74 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। पेरी का विकेट 29वें ओवर में 149 के स्कोर पर गिरा लेकिन फिर लोअर ऑर्डर से खास योगदान देखने को नहीं मिला और बाकी बल्लेबाज 31 रन ही जोड़ पाईं। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं हासिल कर पाई। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में सोफी एकलेस्टन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

एमी जोन्स का प्रयास नहीं आया इंग्लैंड के काम

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का हाल भी बेहाल रहा और ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुईं। टॉप 5 में सबसे ज्यादा रन नताली शीवर-ब्रंट के बल्ले से आए, जिन्होंने 35 रन की पारी खेली। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचेगी लेकिन फिर एमी जोन्स ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड के खेमे में जीत की उम्मीदें जगा दी। हालांकि, वह एक छोर पर खड़ी ही रह गईं लेकिन और शेष बल्लेबाज आउट हो गईं। इस तरह इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। जोन्स ने 47 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए अलाना किंग्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि किम गार्थ को तीन विकेट हासिल हुए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications