वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एकतरफा हराया, भारत का रास्ता हुआ आसान?

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा

AUS vs PAK: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार तीसरी जीत रही। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि उसके लिए सही साबित हुआ। पाकिस्तान टीम पहले खेलते हुए 19.5 ओवरों में 82 रन पर ढेर हो गई थी, जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 11 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Ad

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेबस दिखी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों की ओर से लचर प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के सिर्फ चार ही बल्लेबाज सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हो पाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन आलिया रियाज (29) ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशले गार्डनर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया को इस टारगेट को चेज करने में ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा। बेथ मूनी और एलिसा हीली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े थे। मूनी 15 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, हीली 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस चल गईं थी। एलिस पैरी (22*) और गार्डनर (7*) टीम को जीत दिलाकर लौटीं। इस जीत की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत का रास्ता हुआ आसान?

ऑस्ट्रेलिया तीन जीत के साथ अब ग्रुप ए में अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान टीम चौथे स्थान पर है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। पाकिस्तान अब ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। पाक टीम के लिए कीवियों का हरा पाना काफी मुश्किल होगा।

इसके मतबल साफ है कि अब भारत और न्यजीलैंड में से ही कोई एक टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। भारत को अपना आखिरी मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जो उसे हर हाल में जीतना होगा। वहीं, टीम इंडिया को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका और पाकिस्तान में से कोई एक टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। अगर न्यूजीलैंड अपना बाकी के दोनों मैच जीत लेती है और ऑस्ट्रेलिया भारत को मात देती है, तो न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, अगर न्यूजीलैंड एक मैच जीतती और एक हारती है, तो इन दोनों टीमों में से जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा, वो सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications