मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टी20 सीरीज हारा पाकिस्तान, कंगारू गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन के पंजे में फंसे बल्लेबाज

दूसरे टी20 मैच में स्पेंसर जॉनसन का दिखा कमाल (Photo Credit_X/@Ashsay_)
दूसरे टी20 मैच में स्पेंसर जॉनसन का दिखा कमाल (Photo Credit_X/@Ashsay_)

Australia vs Pakistan 2nd T20I Match Report: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान से अपने घर में दो-दो हाथ कर रही है। जहां दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 13 रन से हराकर सीरीज की लगातार दूसरी जीत से 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Ad

दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी मात

3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच सिडनी में खेला गया। जहां इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन का ही स्कोर किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 134 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई और मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन से जीत लिया।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 9 विकेट पर 147 रन का स्कोर

सिडनी में खेले गए इस सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जोश इंगलिश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद कंगारू टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट और जैक फ्रेसर-मैकगर्क पारी की शुरूआत करने उतरे। दोनों ने तूफानी अंदाज में पारी का आगाज किया और सिर्फ चौथे ओवर में ही स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। चौथे ओवर में मैकगर्क 9 गेंद में 20 रन बनाकर हारिस राउफ का शिकार बने।

52 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और 100 से पहले ही आधी टीम पैवलियन लौट गई। जिसमें मैथ्यू शॉर्ट भी 17 गेंद में 32 रन बनाकर चलते बने। आखिर में आरोन हार्डी ने 23 गेंद में 28 रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्कोर को 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के लिए एक बार फिर हारिस राउफ ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। तो वहीं अब्बास अफरीदी के खाते में 3 विकेट गए।

पाकिस्तान को स्पेंसर जॉनसन ने 134 रन पर समेटा

पाकिस्तान की टीम 148 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी। पाक के लिए शुरुआत बहुत ही खराब रही और कप्तान मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम समेट 4 बल्लेबाज 44 रन के स्कोर पर ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद उस्मान खान और इरफान खान ने पारी को संभाला और 5वें विकेट के लिए अहम 58 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को मैच में वापसी करवा दी।

102 रन के स्कोर पर उस्मान खान 38 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद पाकिस्तान को फिर से लगातार झटके लगे और 19.4 ओवर में 134 रन के स्कोर पर ऑल आउट होना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 13 रन से जीत लिया। इरफान खान 37 रन बनाकर नाबाद रहे। कंगारू टीम के लिए स्पेंसर जॉनसन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications