3 टीमें जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार बनाया है 600 प्लस का स्कोर, भारत का नाम भी लिस्ट में शामिल

टेस्ट में सबसे ज्याद बार 600 प्लस स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट
टेस्ट में सबसे ज्याद बार 600 प्लस स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट

3 Teams with most 600+ Scores in Test Cricket: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अगर सबसे कठिन प्रारूप की बात की जाए, तो इसमें टेस्ट क्रिकेट का नाम सबसे ऊपर रहेगा। इसमें खेलने वाले हर खिलाड़ी का तगड़ा टेस्ट होता है। एक समय हुआ करता था, जब इस खेल की लोकप्रियता सभी फॉर्मेट से ज्यादा हुआ करती थी। लेकिन मौजूदा समय में काफी कम फैंस ही टेस्ट क्रिकेट को देखना पसंद करते हैं।

Ad

टेस्ट में अक्सर उस टीम का पलड़ा भारी रहता है, जो अपनी एक पारी में 600 या उससे अधिक का स्कोर बनाती है। कई टीमें इस कारनामे को अनगिनत बार कर चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार टेस्ट में 600+ स्कोर बनाया है।

3. इंग्लैंड (22 बार)

इंग्लैंड की बात करें, तो इस टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किए हुए हैं। इंग्लैंड की टीम ने पहली बार 600+ का स्कोर 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। इंग्लिश टीम अब तक 22 बार 600+ का स्कोर बनाने में सफल रही है। इस दौरान उसने 12 मैचों में जीत दर्ज की है और वहीं 10 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं।

2. भारत (33 बार)

भारतीय क्रिकेट टीम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज है। टीम इंडिया ने पहली बार 600 या उससे अधिक का स्कोर फरवरी 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कानपुर में बनाया था। भारतीय टीम अब तक 589 टेस्ट मुकाबले खेल चुकी है और 33 बार 600+ स्कोर बनाने में कामयाब रही है। इस दौरान मेन इन ब्लू 18 मुकाबलों में जीत अर्जित करने में कामयाब रही है और 15 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। भारत ने आखिरी बार 600+ स्कोर 2019 में बनाया था।

1. ऑस्ट्रेलिया (35 बार)

टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 600+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया ने 35वीं बार ये आंकड़ा मौजूदा समय में गाले में श्रीलंका के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में पार किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरान 28 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है और 6 मैच ड्रॉ रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications