ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए अपनी गेंदबाजी टीम का किया ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी को मिली जगह

Nitesh
India v Australia - 1st Test: Day 2
India v Australia - 1st Test: Day 2

भारत के खिलाफ 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गेंदबाजी टीम का ऐलान कर दिया है। कई दिग्गज तेज गेंदबाजों को उन्होंने शामिल किया है। खास बात ये है कि माइकल नेसर की जगह की स्कॉट बोलैंड को टीम में जगह मिली है। जोश हेजलवुड के बाहर होने बाद बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना तेज हो गई थी।

Ad

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस के मुताबिक इस फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बड़ा सरप्राइज नहीं होगा। टीम पांच बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है। ऑलराउंडर के तौर पर कैमरन ग्रीन और एकमात्र स्पिनर के रूप में नाथन लियोन टीम का हिस्सा होंगे। वहीं तेज गेंदबाजी में स्कॉट बोलैंड के अलावा कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क होंगे।

माइकल नेसर की बजाय स्कॉट बोलैंड को मिली जगह

जोश हेजलवुड जब इंजरी की वजह से बाहर हुए थे तब माइकल नेसर को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। स्कॉट बोलैंड का रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है और इसी वजह से उनको प्राथमिकता दी जाएगी।

पैट कमिंस ने उनको लेकर कहा "स्कॉट बोलैंड गुड लेंथ पर अच्छी गेंदबाजी करते हैं। जोश हेजलवुड से वो थोड़ा अलग हैं और मिचेल स्टार्क बाएं हाथ का गेंदबाज होने की वजह से अलग हैं।"

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार इस बड़े फाइनल में पहुंची है और इसी वजह से वो इस टाइटल को हर हाल में जीतना चाहेंगे। उनके दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने पहले ही कह दिया है कि कंगारू टीम इस मैच में भारतीय टीम को हरा सकती है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications