IND vs AUS : अक्षर पटेल को मिला बड़ा अवॉर्ड, टीम इंडिया से जुड़े श्रीलंका के खास शख्स ने किया सम्मानित

अक्षर पटेल को मिला फील्डिंग मेडल अवॉर्ड (Photo Credit - Snapshots: Instagram/@ICC)
अक्षर पटेल को मिला फील्डिंग मेडल अवॉर्ड (Photo Credit - Snapshots: Instagram/@ICC)

Axar Patel Won Best Fielder Award : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अक्षर पटेल ने काफी जबरदस्त फील्डिंग की। उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर मिचेल मार्श का बेहतरीन कैच पकड़ा। उनके इस कैच के लिए उन्हें भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर मेडल दिया गया। उन्हें ये मेडल किसी और ने नहीं बल्कि टीम इंडिया के थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट नुवान सेनेविरत्ने ने दिया।

Ad

नुवान सेनेविरत्ने की अगर बात करें तो वो श्रीलंका के रहने वाले हैं और अपने करियर में दो फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। सेनेविरत्ने पहले श्रीलंका के सपोर्ट स्टाफ में सहायक फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त किए गए थे। हालांकि अब वो टीम इंडिया में थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट के रूप में काम करते हैं।

Ad

अक्षर पटेल ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा जबरदस्त कैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाकर सिर्फ एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ा। उन्होंने काफी सही समय पर जंप लगाया और इसी वजह से गेंद उनके हाथ में आ गई। मिचेल मार्श जो उस वक्त काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें 28 गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

Ad

आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 205/5 का स्कोर बनाया था। इस टार्गेट के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर खेलकर 181/7 का ही स्कोर बना पाई।

अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल मिलाकर 41 गेंद में 92 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के जड़े। टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच 27 जून को होगा। पिछली बार भी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड से ही हुआ था और उस मुकाबले में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारत के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications