भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और टीम के सभी खिलाड़ी इस समय पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दौरे में कड़े नियमों के तहत केवल प्रैक्टिस के लिए ही साथ में एकत्र होते हैं और बाकी के समय सभी होटल में रहते हैं। ऐसे में खिलाड़ी आपस में हसीं मजाक कर माहौल को खुशनुमा बनाने रखने की कोशिश कर रहे हैं। अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा एक दूसरे के गेंदबाजी एक्शन को कॉपी करते दिखें , वहीँ पृथ्वी शॉ मुरलीधरन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों के एक्शन कॉपी करते दिखे। बुमराह और जडेजा भारत के लिए तीनों ही प्रारूपों में शामिल हैं और पृथ्वी शॉ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। बीसीसीआई ने वीडियो साझा करते हुए लिखा जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और पृथ्वी शॉ किसके गेंदबाजी एक्शन की नक़ल कर रहे हैं । वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि सबसे पहले जडेजा बुमराह के एक्शन की नक़ल करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद पृथ्वी शॉ दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के अंदाज में गेंदबाजी करते दिखे। इनके बाद बुमराह ने जडेजा के अंदाज में बाएं हाथ से गेंदबाजी की और सभी को हैरान किया। । जसप्रीत बुमराह पर होगी बड़ी जिम्मेदारी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर इस दौरे में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने की जिम्मेदारी होगी। सीमित ओवरों की सीरीज में भुवनेश्वर के ना होने से बुमराह पर अतिरिक्त जिम्मेदारी है। वहीँ टेस्ट टीम में अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा के ना होने से बुमराह के ऊपर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रोकने की जिम्मेदारी होगी। Whose bowling actions are @Jaspritbumrah93, @imjadeja and @PrithviShaw imitating? 🤔😀 #TeamIndia pic.twitter.com/JvvPXtgbhv— BCCI (@BCCI) November 25, 2020भारत का यह दौरा काफी लम्बा है। इस दौरे में भारतीय टीम 3 वनडे , 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में मैदान में दर्शकों को आने की अनुमति होगी। दोनों ही टीमों के बीच खेले जाने वाले इस दौरे पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हैं।