भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया और खासकर कप्तान अजिंक्य रहाणे जिन्होंने बेहतरीन शतक लगाया और अपनी कप्तानी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद ट्विटर पर भी काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। आइए नजर डालते हैं इस मैच के बाद क्या कहा जा रहा है:To win a Test match without Virat, Rohit, Ishant & Shami is a terrific achievement.Loved the resilience and character shown by the team to put behind the loss in the 1st Test and level the series.Brilliant win.Well done TEAM INDIA! 👏🏻 #AUSvIND pic.twitter.com/64A8Xes8NF— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 29, 2020(विराट कोहली, रोहित, इशांत और शमी के बिना टेस्ट मैच जीतना बड़ी कामयाबी है। टीम ने पहले टेस्ट में मिली हार के बाद शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और सीरीज में बराबरी की। यह शानदार जीत है। )(एमसीजी में यह जीत काफी ज्यादा खास है। टीम ने शानदार कैरेक्टर दिखाया। रहाणे ने आगे से टीम को लीड किया और गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।)A really special win at the MCG. Great Determination and great character. Rahane led from the fron,the bowlers were terrific and Gill is chill. pic.twitter.com/X3UO8H2LgR— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 29, 2020(क्या शानदार जीत, पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता है और खासकर अजिंक्य जिन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई। यहां से आगे ही चलते जाना है।)What a win this is, absolutely amazing effort by the whole team. Couldn't be happier for the boys and specially Jinks who led the team to victory amazingly. Onwards and upwards from here 💪🇮🇳— Virat Kohli (@imVkohli) December 29, 2020(भारत के लिए इस जीत के साथ काफी सारे पॉजिटिव मिले हैं। रहाणे ने टीम की कप्तानी शानदार तरीके से की, गेंदबाजों ने काफी अच्छा किया है। इसके अलावा डेब्यू करने वाले दोनों खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया। दोनों ही काफी कॉन्फिडेंट थे और घबराए नहीं। भारतीय क्रिकेट की असली ताकत मजबूत बेंच स्ट्रेंथ ही है। )Lot of positives from this win. Rahane led the side brilliantly, bowlers were relentless but the biggest positive is the performance of two debutants. Both of them were confident and not overawed by the big occasion. Strength of Indian cricket is their strong bench strength.— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 29, 2020(भारत की शानदार जीत में से एक। एडिलेड टेस्ट के बाद टीम ने शानदार वापसी की, वो भी तब जब शमी और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे। शानदार टीम वर्क और सीरीज अब जीवित हो गई है।)Among India’s finest wins ever. After the Adelaide debacle, this is a spectacular comeback considering that two of the best, Kohli and Shami were not available. Great spirit, fine teamwork, stellar performances cut Aussies down to size. Series has come alive!— Cricketwallah (@cricketwallah) December 29, 2020(यह बहुत बड़ी कामयाबी है टीम के लिए। विदेश में टेस्ट मैच जीतना और वो भी तब जो मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल रहे। कप्तान को इसका श्रेय जाता है और दोनों खिलाड़ियों ने शानदार डेब्यू किया। )Terrific achievement, this. Winning an overseas Test match missing some of the key players in the squad.Credit to the captain. And solid debut by the two boys. A famous win! #AUSvIND— Abhishek Baxi (@baxiabhishek) December 29, 2020(यह जीत हमेशा ही याद रहेगी। एडिलेड टेस्ट में करारी हार और मुख्य खिलाड़ियों के बिना विदेश में भारत की शानदार जीत में से एक रहेगी। रहाणे और टीम ने शानदार प्रदर्शन किया)