डेविड वॉर्नर ने एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच में शानदार तिहरा शतक लगाया। वो 335 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने अपनी पारी में 39 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी इस मैराथन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 589/3 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। हालांकि कई लोगों का मानना था कि टिम पेन को इतनी जल्दी पारी घोषित नहीं करनी चाहिए थी और वॉर्नर को 400 रन बनाने का मौका देना चाहिए था।आइए जानते हैं किसने क्या कहा:पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स ने कहा कि वो इतिहास बनते हुए देख रहे हैं। ये सभी बच्चों के लिए भी खास पल है।Wow.. just watching history taking place... special time for all kids to cherish!!! Well done @davidwarner31 #335no— Dean Jones AM (@ProfDeano) November 30, 2019पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह ने डेविड वॉर्नर को 300 रन बनाने पर बधाई दी:Congratulations #DavidWarner for a triple jump! #PAKvsAUS pic.twitter.com/acEG7fFzY2— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) November 30, 2019दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने लिखा ' तिहरा शतक बनाना आसान काम नहीं होता है और कई सालों में एक बार ये मौका मिलता है। डेविड वॉर्नर ने ऐसा कर दिखाया और उन्हें बधाई। वहीं मार्नस लैबुशेन ने भी एक जबरदस्त पारी खेली।Triple century is not an easy thing people achieve these kind of milestones in years & he did it.Congratulations to @davidwarner31 for his brilliant batting. it was surely a master class & excellent innings byMarnus Labuschagne #PAKvAUS— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) November 30, 2019एक यूजर ने लिखा कि डेविड वॉर्नर ने डॉन ब्रेडमैन और मार्क टेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अगर वे थोड़ी देर और बल्लेबाजी करते तो निश्चित ही ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे। जबरदस्त प्लेयर।This man's a beast! Unbeaten 335! Goes past Don Bradman and Mark Taylor! Could have batted a little more to breach Lara's 400. The 2nd best against Pakistan in Tests. Whatta playa! #DavidWarner #Australia #PAKvsAUS pic.twitter.com/iRIeB1f6SD— The 90s Clan - Cricket Special (@the90sclan) November 30, 2019डेविड वॉर्नर तिहरा शतक लगाने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने:David Warner becomes the 7th Australian to score a triple century in Tests 💪 pic.twitter.com/3tup9XUnIX— ICC (@ICC) November 30, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।