Jess Jonassen Left Out Australia Women Cricketers Central Contracts List: क्रिकेट वर्ल्ड में इस समय आईपीएल और पीएसएल का खुमार छाया हुआ है। भारत में आईपीएल के 18वें सीजन का आयोजन हो रहा है, जबकि पाकिस्तान में पीएसएल का 10वां सीजन खेला जा रहा है। इन दोनों लीग के बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से पर्दा उठा दिया है। इस बार कुल 18 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है लेकिन स्पिन ऑलराउंडर जेस जोनासन को ड्रॉप कर दिया गया है। इसके अलावा टेस फ्लिंटॉफ को पहली बार फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जबकि जॉर्जिया वॉल को रिटेन किया गया है। वॉल का कॉन्ट्रैक्ट पिछली गर्मियों में ही अपग्रेड कर किया गया था।
घरेलू क्रिकेट और टी20 लीग में अच्छे प्रदर्शन का जेस जोनासन को नहीं हुआ फायदा
बाएं हाथ की स्पिन ऑलराउंडर जेस जोनासन एकसमय ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्य थी लेकिन पिछले डेढ़ साल से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। जोनासन ने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व आखिरी बार दिसंबर, 2023 में किया था। इसके बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट और टी20 लीग में अच्छा किया लेकिन फिर भी उनकी वापसी नेशनल टीम में नहीं हुई। वहीं अब उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह ना देकर ऑस्ट्रेलिया ने कहीं न कहीं संकेत दे दिया है कि वह शायद अब फ्यूचर प्लांनिग का हिस्सा नहीं हैं।
नेशनल सिलेक्टर शॉन फ्लेगलेर ने जेस जोनासन को लेकर कहा कि जेस जोनासन को इस साल की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन हम हमेशा टीम से बाहर के खिलाड़ियों पर नजर रखते हैं और ऐसा ही जोनासन के साथ भी होगा।
टेस फ्लिंटॉफ और जॉर्जिया वॉल की चमकी किस्मत
नेशनल सिलेक्टर ने टेस फ्लिंटॉफ और जॉर्जिया वॉल को लेकर कहा कि टेस एक रोमांचक युवा खिलाड़ी है जिसे हम हरे और सुनहरे रंग में एक लंबी भविष्य की उम्मीद कर सकते हैं। चोट से उबरने के बाद, हम उसकी फिटनेस और जीवंतता को देख रहे हैं जो हमारे तेज गेंदबाजी वाले स्टॉक्स में और गहराई जोड़ता है। जॉर्जिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की एक शानदार शुरुआत की है, प्रारंभ से ही अपनी विशाल प्रतिभा को दिखाते हुए और टीम के लिए टॉप ऑर्डर में एलिसा हीली की अनुपस्थिति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विभिन्न प्रारूपों के प्रति उसके अनुकूलन की क्षमता प्रभावित करने वाली रही है और यह इस वर्ष के अंत में वनडे विश्व कप और नए वर्ष में भारत के खिलाफ एक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज में काम आएगी।
2025-26 के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
डार्सी ब्राउन, टेस फ्लिंटॉफ, ऐश्ली गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, अलाना किंग, फिबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहैम