India Women vs Australia Women Toss: शारजाह में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। नियमित कप्तान एलिसा हीली पूरी तरह फिट नहीं हैं और इसी वजह से वह इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं। इसके अलावा टायला व्लामिनक पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। इन दोनों की जगह ग्रेस हैरिस और डार्सी ब्राउन को शामिल किया गया है। वहीं भारत की प्लेइंग 11 में पूजा वस्त्रकार की वापसी हुई है और उन्होंने एस सजना को रिप्लेस किया है।टॉस के समय ताहलिया मैक्ग्रा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर रन लगाना चाहेंगे और फिर वहां से आगे बढ़ेंगे। ये हमारा यहां तीसरा मैच है और पिछले कुछ मैचों की तुलना में पिच इस बार बेहतर लग रही है। अभी चोटों को लेकर कोई चिंता नहीं है क्योंकि सारा ध्यान खेल पर है।वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह बिल्कुल ठीक है, हमें उन्हें कम स्कोर पर आउट करना होगा और इसका पीछा करना होगा। हमारा इस वेन्यू पर यह पहला मैच है, हमने टीवी पर कई मैच देखे हैं और हमारी अपनी योजनाएं हैं। हमने अतीत में भी उन्हें हराया है और हम फिर से ऐसा कर सकते हैं।दोनों टीमों की प्लेइंग 11ऑस्ट्रेलिया: ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एश्ली गार्डनर, फिबी लिचफील्ड, जॉर्जिया वैरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मॉलीन्यूक्स, मेगन शूट, डार्सी ब्राउनभारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंहबता दें कि सेमीफाइनल के लिहाज से भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी अहम है, क्योंकि अगर टीम इंडिया मुकाबला नहीं जीत पाई तो फिर उसे बाहर भी होना पड़ सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन जीत दर्ज की हैं और उसका इरादा जीत का चौका लगाकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने का होगा। इस मुकाबले पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भी नजर रहने वाली है, क्योंकि ये दोनों टीमें भी अभी सेमीफाइनल की दौड़ में हैं।