IND vs AUS : भारत के खिलाफ डेथ ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया खास गेंदबाज का करेगा इस्तेमाल, कप्तान पैट कमिंस ने दिए संकेत 

India Australia Cricket
India Australia Cricket

शुक्रवार, 22 सितम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS 2023) की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमों में ही जबरदस्त खिलाड़ियों की भरमार है, इसी वजह से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं सीरीज की शुरुआत से पहले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने खुलासा किया कि भारत के खिलाफ सीरीज में डेथ ओवर्स के दौरान लेग स्पिनर एडम ज़म्पा (Adam Zampa) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ad

एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं और वह ज्यादातर बीच के ओवरों में ही गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते हैं। हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने संकेत दिए कि वो अपने लेग स्पिनर के कुछ ओवर बाद के लिए रख सकते हैं।

गुरुवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने कहा,

ज़म्पा न सिर्फ रनों की गति पर लगाम लगाने के लिए कारगर हैं, बल्कि वह डेथ में कुछ विकेट भी निकाल सकते हैं जो कि हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। कई बार तेज गेंदबाजों को ऐसा करने में काफी मुश्किल होती है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर हम उनके दो, तीन या चार ओवर बचाकर रखें।

ज़म्पा का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन एक मुकाबले में उनकी जमकर धुनाई हुई थी और वह वनडे क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए। सेंचुरियन में खेले गए चौथे वनडे में लेग स्पिनर ने 10 ओवर में बिना किसी सफलता के 113 रन खर्च कर दिए थे और एक अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया था।

भारत में एडम ज़म्पा का अच्छा रहा है प्रदर्शन

एडम ज़म्पा को भारतीय पिचें काफी रास आती हैं और इसी वजह से उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। आगामी वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका काफी अहम रहेगी। भारत में अब तक खेले 14 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 24 विकेट हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.65 का है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications