इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बुरी तरह होना पड़ा था ट्रोल, इंस्टाग्राम करना पड़ा था डिलीट; अब मनाया अपना 33वां जन्मदिन

एलेक्स कैरी
एलेक्स कैरी (photo credit: instagram/alexcarey_5)

Australian Cricketer Alex Carey Birthday: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एलेक्स कैरी आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। एलेक्स कैरी का जन्म 27 अगस्त 1991 को साउथ ऑस्ट्रेलिया के लॉक्सटॉन में हुआ था। एलेक्स कैरी 2019 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर थे। इसके बाद वह वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान चुने गए।

Ad

एक समय उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया गया था। जिसकी वजह से उन्हें अपने मोबाइल फोन से इंस्टाग्राम को भी डिलीट करना पड़ गया था। इसी कड़ी में किक्रेटर एलेक्स कैरी के जन्मदिन पर उनकी क्रिकेटलाइफ, लाइफ जर्नी से जुड़े कुछ किस्से बताएंगे।

20 साल की उम्र तक खेला फुटबाल फिर पलटे क्रिकेट की ओर

कैरी को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक नहीं था। वह बचपन से फुटबॉल खेला करते थे। लगभग 20 साल की उम्र तक कैरी ने क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबाल खेला था। उस दौरान कैरी ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग के बड़े नाम थे, लेकिन कुछ मजबूरी की वजह से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मजबूरी में शुरू जरूर किया था लेकिन आज उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपनी खास जगह बना ली है।

Ad

ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं एलेक्स कैरी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एलेक्स कैरी ने एक शो के दौरान बताया था कि एशेज में जॉनी बेयरस्टो को आउट करने पर उनकी पत्नी और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। जॉनी बेयरस्टो को आउट देने के बाद इंग्लिश फैंस ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया था। मामला इतनी गंभीर हो गया था कि उन्हें इस मामले में पुलिस को शामिल करना पड़ा था। वहीं उन्होंने आगे बताया कि जब वह प्रतिष्ठित लॉर्ड्स लॉन्ग रूम से गुजर रहे थे तब उन्हें जमकर भला-बुरा कहा गया।

काफी वक्त तक उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। एलेक्स कैरी ने बताया कि उस मुद्दे में उनकी पत्नी एलोइस और उनके दो छोटे बच्चे को भी इस मुद्दे में घसीटा गया था। उन्हें ऑनलाइन गंदी- गंदी गालियां भी दी गईं। जिसकी वजह से एलेक्स कैरी ने हफ्ते भर के लिए अपने मोबाइल फोन से इंस्टाग्राम हटा दिया था। जिसकी वजह से वह काफी दिनों तक मानसिक रूप से परेशान भी हो गए थे। उनको और उनके परिवार को इस दर्द से उबरने में काफी समय लग गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications