भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन इंडियन टीम के गेंदबाजों का पूरी तरह से दबदबा रहा। भारत की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रन भी नहीं बना पाई और जल्द ही सिमट गई। हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जरुर भारतीय टीम पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मैच के सबसे सफल खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें जडेजा उंगली पर कुछ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा। इसका श्रेय काफी हद तक रविंद्र जडेजा को जाता है। जड्डू ने पांच महीने से अधिक समय के बाद वापसी की और जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 177 पर समेट दी। भारत ने जवाब में रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक की मदद से एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे और टीम अभी 100 रन पीछे है।हालांकि इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने रविंद्र जडेजा पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज ने जडेजा को कुछ दिया और इसके बाद जडेजा उस पदार्थ को अपने बाएं हाथ की उंगली पर लगाते देखे गए।पेन रिलीफ क्रीम लगा रहे थे रविंद्र जडेजाहालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को बताया कि रविंद्र जडेजा पेन रिलीफ क्रीम अपनी उंगली पर लगा रहे थे। वो काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से उंगलियों की सूजन को कम करने के लिए उन्होंने ये क्रीम अपने हाथ पर लगाई।आपको बता दें कि दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजर को मैच रेफरी ने इस वीडियो को दिखाया। हालांकि उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाया लेकिन इतना कहा कि वो बस केवल टीम को इस बारे में सूचित करना चाहते थे।Fox Cricket@FoxCricket"Interesting."A debate has erupted after vision of a questionable moment was spotted during the first innings of the first Test between Australia and India. #INDvAUS foxsports.com.au/cricket/austra…2593277"Interesting."A debate has erupted after vision of a questionable moment was spotted during the first innings of the first Test between Australia and India. #INDvAUS foxsports.com.au/cricket/austra…