SRH के खिलाफ मैच से पहले LSG का धाकड़ गेंदबाज हुआ फिट, फ्रेंचाइजी ने गेंदबाजी का वीडियो किया शेयर; प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह?

आवेश खान फिट हो गए हैं (Pc: X@LucknowIPL, IPL)
आवेश खान फिट हो गए हैं (Pc: X@LucknowIPL, IPL)

Avesh Khan Fitness Update: IPL 2025 की शुरुआत कुछ टीमों के लिए अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसमें ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम भी शामिल है। LSG को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब टीम टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। आगामी मुकाबले से पहले लखनऊ की टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज आवेश खान फिट हो गए हैं

Ad

तेज गेंदबाज आवेश खान हुए फिट

बता दें कि दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अनफिट होने के चलते डीसी के खिलाफ हुए मैच में चयन के लिए उपलब्ध नही था। इस वजह से मैच के दौरान टीम का गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर भी नजर आ रहा था। हालांकि, अब टीम के फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आवेश खान फिट हो चुके हैं। फैंस के साथ ये जानकारी शेयर करने के लिए फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आवेश नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

LSG ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

आप आए तो हमें आया याद, गली में आज चांद निकला।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

मालूम हो कि LSG ने आवेश को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से मोटी रकम में खरीदा था। इसकी वजह ये थी, क्योंकि उन्होंने IPL 2024 में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट अपने नाम किए थे। LSG को इस बार भी आवेश से उसी तरह के उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

उनके आने से अब लखनऊ का तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा मजबूत नजर आएगा। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने अब तक आईपीएल में खेले 63 मैचों में 26.67 की औसत से 74 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8 से ऊपर की रही है।

लखनऊ की कोशिश सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करने की होगी। पिछली बार टीम को आखिरी ओवर में हार का मुंह देख्नना पड़ा था। आशुतोष शर्मा और विप्राज निगम ने LSG के जबड़ों से जीत छीनी थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications