5 Most Expensive Uncapped Players IPL History: आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी और सफल टी20 लीग है। यही वजह है कि अब तक इसके 17 सफल सीजन खेल जा चुके हैं। IPL में कैप्ड खिलाड़ियों के साथ-साथ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश होती है। कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो अपने बेस प्राइस से कई गुना बड़ी रकम हासिल करने में सफल हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 अनकैप्ड प्लेयर्स का जिक्र करेंगे, जो आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिके हैं।5. क्रुणाल पांड्याक्रुणाल पांड्या 2018 में अनकैप्ड प्लेयर थे। उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2018 के लिए 8.80 करोड़ को मोटी रकम में साइन किया था। क्रुणाल ने आईपीएल में अब तक 127 मुकाबले खेले हैं और 1647 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 76 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।4. राहुल तेवतियाराहुल तेवतिया अपने प्रदर्शन के जरिए फैंस के दिल में अपनी खास जगह बना चुके हैं। तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के लिए 9 करोड़ की भारी रकम में साइन किया था। उन्होंने आईपीएल में अब तक खेले 93 मैचों में 1013 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 32 विकेट लिए हैं।3. शाहरुख खानयुवा भारतीय ऑलराउंडर शाहरुख खान को आईपीएल 2022 में 9 करोड़ रूपये की बड़ी रकम हासिल करने में सफल रहे थे। पंजाब किंग्स ने उन्हें साइन किया था। शाहरुख ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें कुल 533 रन बनाए हैं। 2. कृष्णप्पा गौतमकृष्णप्पा गौतम 2018 से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कृष्णप्पा गौतम रिकॉर्ड 9.25 करोड़ में साइन किया था। कृष्णप्पा आईपीएल में तीन टीम की ओर से खेल चुके हैं और 21 झटक चुके हैं। 1. आवेश खान View this post on Instagram Instagram Postतेज गेंदबाज आवेश खान अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया। आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश को 10 करोड़ में साइन किया था। आवेश ने आईपीएल में अब तक 63 मैचों में 74 विकेट लिए हैं।