'खीर खाकर मर जाओ...,' अक्षर पटेल ने उतारी नकल तो अर्शदीप ने कही यह बात; रोहित शर्मा हंसते हुए लोटपोट

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा और अक्षर पटेल (photo credit: instagram/rohitsharma45,,akshar.patel)

Axar Patel, Rohit Sharma, Arshdeep Singh viral video: भारतीय क्रिकेटर मैदान के अंदर जितने शांत और गंभीर दिखते हैं उतने ही मैदान के बाद बाहर चिल मूड में नजर आते हैं। भारतीय क्रिकेटर्स के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख हसंते- हसंते, लोट-पोट हो जाते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते है जो काफी भावुक कर देते हैं। वहीं हाल ही में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी देश के नामी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। जहां सभी क्रिकेटर्स ने खूब रंग जमाया, किसी ने अपनी साथी खिलाड़ी की मिमिक्री को तो किसी ने मैच के दौरान हुए अजब- गजब किस्सों की पोल खोली।

Ad

दर्शकों ने भी इस शो में अपने चहेते खिलाड़ियों को देख इसका खूब लुफ्त उठाया। इतना ही नहीं दर्शकों को मानों जैसे कोई गोल्डन चांस मिल गया हो दर्शकों ने अपने फेवरेट क्रिकेटर्स से मन के सवाल पूछे। इसी कड़ी में रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अर्शदीप साथी क्रिकेटर अक्षर पटेल को खास हिंट देते हुए नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा का वायरल वीडियो

रोहित शर्मा का यह वायरल वीडियो कपिल शर्मा के शो का है। कपिल शर्मा ने शो के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को एक टास्क दिया था। इस टास्क में रोहित शर्मा को कई पेपर्स में से एक पेपर चूज करना होता है। जिसका नाम आएगा उसकी नकल दूसरा खिलाड़ी उतारेगा, नकल को पहचान कर रोहित शर्मा को नाम बताना होता है।

Ad

रोहित शर्मा के हाथ में अमिताभ बच्चन के नाम का पेपर आता है। अक्षर पटेल अमिताभ बच्चन की नकल करके रोहित शर्मा को हिंट देते हैं। पहले तो अक्षर पटेल अमिताभ बच्चन का सात करोड़ वाला डायलॉग बोलते हैं, फिर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करके हिंट देते हैं। लेकिन रोहित शर्मा पहचान नहीं पाते हैं इस पर अक्षर पटेल कहते हैं कि समझ ही नहीं पा रहे हैं रोहित भाई।

यह सुन रोहित शर्मा कहते हैं कि मुझे ही गाली दे रहा है, ये सुन वहां मौजूद हर कोई हसंने लगता है। तभी अर्शदीप अक्षर पटेल से कहते हैं कि खीर खाकर मर जाओ ना यार क्या कर रहे हो, इतना सुनते ही रोहित शर्मा कहते हैं कि अमिताभ बच्चन। रोहित शर्मा का रिएक्शन देख वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है। दरअसल इसका संदर्भ है सूर्यवंशम फिल्म से जिसमें अमिताभ बुजुर्ग वाले रोल में जहर वाली खीर खा लेते हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications