टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर के घर गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को दी जानकारी 

Photo Credit: Axar Patel Instagram
Photo Credit: Axar Patel Instagram

Axar Patel Blessed with Baby Boy: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मंगलवार को अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी फैंस को दी है। अक्षर ने अपनी पत्नी मेहा के साथ इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि दोनों ने 19 दिसंबर 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। इसी के साथ उन्होंने बच्चे के नाम के बारे में भी बताया।

Ad

अक्षर पटेल ने फैंस को दी पिता बनने की जानकारी

अक्षर ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें बच्चा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहा है। वहीं, उसके हाथों को अक्षर और मेहा ने थामा हुआ है। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने कैप्शन में लिखा,

वह अभी भी लेग से ऑफ साइड को समझ रहा है, लेकिन हम उसे आप सभी से नीले रंग में मिलवाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। दुनिया में हक्स पटेल का स्वागत है। भारत के सबसे छोटे, फिर भी सबसे बड़े प्रशंसक और हमारे दिल का सबसे खास टुकड़ा। 19- 12- 2024
Ad

गौरतलब हो कि बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन के रिप्लेसमेंट के तौर पर सीरीज के बाकी दोनों मैचों में अक्षर पटेल को ना चुनने की वजह का खुलासा किया था और बताया था कि उनकी पत्नी मां बनी हैं। इसी वजह से वह छुट्टी पर हैं। इसी वजह से तनुष कोटियान को स्क्वाड में शामिल करने का फैसला लिया गया।

रोहित ने कहा, 'तनुश कोटियन ने एक महीने पहले इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेला था और अच्छा प्रदर्शन किया था। कुलदीप यादव 100% फिट नहीं थे और उन्हें वीजा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि अक्षर पटेल ने हाल ही में अपने परिवार में एक बच्चे का स्वागत किया था। कोटियन अपनी तत्परता और हालिया फॉर्म को देखते हुए सबसे अच्छा विकल्प थे।'

अक्षर की पत्नी मेहा के प्रेगनेंट होने की खबर 7 अक्टूबर को पता चली थी। अक्षर ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की थी कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। तभी से फैंस अक्षर के पिता बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications