T20 World Cup के दौरान बीच में इंटरव्यू छोड़कर भाग गए थे मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल ने सुनाया मजेदार किस्सा

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल की तस्वीर (photo credit: instagram/mohammedsirajofficial,akshar.patel)

Axar Patel Makes Fun On Mohammed Siraj English: भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी हाल ही में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। जहां टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा रहे क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह ने शिरकत की थी। इस शो पर इन सभी ने अपने साथियों और टीम को लेकर कई मजेदार खुलासे किए। जिनको सुनकर जनता भी हैरान रह गई और मजे भी लिए। ऐसा ही एक खुलासा अक्षर पटेल ने टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर किया।

Ad

कपिल शर्मा शो पर टी20 विश्व कप 2024 की जीत को लेकर कुछ सवाल पूछे गए जिसके जवाब में अक्षर ने सिराज की बहुत बड़ी पोल खोल दी। भारत ने रोहित की कप्तानी में 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल किया था।

फाइनल मैच जीतने के बाद टीम इंडिया कुछ दिन तक तूफान की वजह से बारबाडोस में ही फंस गई थी। भारी तूफान के चलते सभी खिलाड़ी तीन दिन होटल के अंदर ही रहे थे। इस बात को कपिल शर्मा ने अपने शो में फिर से दोहराया। कपिल ने सभी क्रिकेटर्स से पूछा कि जब आप सभी तीन दिन तक होटल में रहे थे तो उन तीन दिनों में अपना टाइम पास कैसे किया था। इस पर सभी क्रिकेटर्स ने मजेदार जवाब दिए।

अक्षर पटेल ने मोहम्मद सिराज को लेकर किया मजेदार खुलासा

अक्षर पटेल ने कहा कि चैंपियन बनने के बाद लाइन में लगकर लंच, ब्रेकफास्ट ले रहे थे। हम लोग चैंपियन बने हैं ऐसी फीलिंग आ ही नहीं रही थी। अक्षर पटेल ने इस दौरान सिराज की इंग्लिश का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा,

हमारे साथ सिराज था वो अपनी कहानियां बता रहा था कि अरे डीके भाई (दिनेश कार्तिक) ने मेरा इंग्लिश में इंटरव्यू ले लिया। इतने सारे लोग हैं सबको इंग्लिश आती है हम दोनों को ही क्यों पकड़ा। ये सब बातें चल रही थीं।

फिर कपिल शर्मा पूछते है कि आपने इंटरव्यू दिया, इस पर अक्षर पटेल कहते हैं कि "हां दिया था, लेकिन मुझे ही नहीं पता कि मैं क्या बोला उस टाइम पर। सिराज तो आधा इंटरव्यू छोड़कर भाग गया, कह रहा था जितनी इंग्लिश थी खत्म हो गई है।"

दिनेश कार्तिक ने वीडियो किया रिपोस्ट

अक्षर पटेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में वीडियो दिनेश कार्तिक के पास भी पहुंचा उन्होंने इस वीडियो को हंसने वाली इमोजी के साथ रिपोस्ट किया। याद दिला दें कि दिनेश कार्तिक क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब कमेंट्री कर रहे हैं। वह सिराज के साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खेले हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications