Indian Cricketer Axar Patel instagram post: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में ही 125 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में अक्षर पटेल ने सिर्फ एक-एक ओवर फेंका है। इन्ही सब के बीच अक्षर पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने कैप्शन के जरिए दुनिया भर के लोगों से खास बात कही है।अक्षर पटेल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टअक्षर पटेल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अक्षर पटेल के साथ रिंकू सिंह भी नजर आ रहे हैं। वहीं क्रिकेटर ने इस पोस्ट के कैप्शन में शायरी शेयर लिखा कि "सिर्फ मुस्कुराते रहिए, दुनिया कंफ्यूज रहेगी, न जाने इसको किस बात की खुशी है।"फैंस अक्षर पटेल की इस पोस्ट पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है क्रिकेटर कुछ बड़ा करने वाला है, तो कोई अक्षर पटेल की शायरी की तारीफ कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postकुछ घंटे पहले शेयर की गई इस पोस्ट पर अब तक हजारों कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं। वहीं अक्षर पटेल की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है, उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर करीब 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।अक्षर पटेल के घर जल्द ही आने वाला है नन्हा मेहमानभारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। कुछ महीने पहले अक्षर पटेल कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मजाक- मजाक में इस बात की हिंट भी दी थी कि वह जल्द ही कोई गुड न्यूज दे सकते हैं। उसके कुछ ही दिन बाद अक्षर पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कन्फर्म कर दिया था। वह जल्द ही पापा बनने वाले हैं। इस वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ गोदभराई की रस्म करते हुए नजर आ रहे थे। View this post on Instagram Instagram Post