Axar Patel comment on Meha Patel post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल, जिन्हें क्रिकेट जगत में बापू के नाम से जाना जाता है, अक्षर पटेल हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी मेहा ने 19 दिसंबर, 2024 को एक बेटे को जन्म दिया। अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी का ऐलान किया था। अक्षर पटेल और मेहा पटेल ने अपने बेटे का नाम बहुत ही यूनिक रखा है—हक्श पटेल। अक्षर पटेल और मेहा पटेल ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है। दोनों ही अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। मेहा सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं, लेकिन खास मौकों पर वह पोस्ट जरूर शेयर करती हैं। हाल ही में मेहा पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं। मेहा पटेल की तस्वीर देखते ही अक्षर पटेल ने तारीफ तो की, लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरत पत्नी और बेटे की नहीं, बल्कि किसी और चीज की तारीफ की। आपको दिखाते हैं क्रिकेटर का कमेंट:अक्षर पटेल ने अपनी पत्नी और बेटे की बजाय इस चीज की तारीफ कीमेहा पटेल ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह अपने न्यूबॉर्न बेटे हक्श को गोद में लिए हुए हैं। मेहा ने इस तस्वीर में अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मेहा पटेल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मेरा (आगे हार्ट इमोजी, वर्ल्ड इमोजी)"। View this post on Instagram Instagram Postफैंस के साथ-साथ अक्षर पटेल ने इस पोस्ट पर कमेंट किया। लेकिन अक्षर पटेल ने अपनी खूबसूरत पत्नी और बेटे की तारीफ करने के बजाय अपनी कार की तारीफ की। अक्षर पटेल ने मजाकिया तरीके से पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "नाइस कार"। मेहा पटेल ने अक्षर पटेल के कमेंट का रिप्लाई करते हुए सैड इमोजी शेयर की है।मेहा पटेल की पोस्ट पर अक्षर पटेल ने किया कमेंट (photo credit: instagram/meha2026)मेहा पटेल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन उनकी फैन-फॉलोइंग किसी से कम नहीं है। एक्टिव न रहने के बावजूद मेहा पटेल के इंस्टाग्राम पर करीब 78.8k फॉलोअर्स हैं। मेहा पटेल और अक्षर पटेल ने शादी से पहले दस साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।