IPL ऑक्शन में इस युवा बल्लेबाज को CSK ने दिया धोखा! अंडर 19 एशिया कप में 10 गेंद पर ठोक दिए 48 रन; जानें कौन हैं आयुष म्हात्रे

Neeraj
आयुष म्हात्रे कौन हैं (Photo Credit- Screenshot/@SonyLIV/@IPL)
आयुष म्हात्रे कौन हैं (Photo Credit- Screenshot/@SonyLIV/@IPL)

who is Ayush Mhatre CSK linked player: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी हाल ही में सपंन्न हुई है जिसमें कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है। ऐसे ही एक 17 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भी नीलामी में झटका लगा था। उन्होंने अब एक ऐसी पारी खेल दी है जिसे देखने के बाद IPL में उन्हें नहीं खरीद पाने को लेकर फ्रेंचाइजियां पछता रही होंगी। म्हात्रे ने अंडर-19 एशिया कप में 29 गेंदों में 54 रन ठोंक दिए और ये मुकाबला टी-20 का नहीं बल्कि वनडे का था। आयुष ने पहली चार गेंद डॉट खेलने के बाद चौके से अपना खाता खोला था। म्हात्रे ने 54 रनों की पारी में छह चौके और चार छक्कों की बदौलत केवल 10 गेंदों में 48 रन बना दिए।

Ad

धोनी को इंप्रेस कर चुके हैं आयुष म्हात्रे

IPL नीलामी से पहले म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉयल के लिए बुलाया था। रणजी ट्रॉफी मैच के बीच में वह ट्रॉयल देने के लिए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के इस बल्लेबाज से दिग्गज एमएस धोनी काफी प्रभावित हुए थे और उन पर करीबी निगाह रखने को कहा था। म्हात्रे ने नीलामी में अपनी बेस प्राइस 30 लाख रूपये रखी थी, लेकिन उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा।

Ad

फर्स्ट-क्लास डेब्यू कर चुके हैं म्हात्रे

17 साल की उम्र में ही म्हात्रे फर्स्ट-क्लास डेब्यू कर चुके हैं। इसी साल उन्होंने मुंबई के लिए अक्टूबर में ईरानी ट्रॉफी मैच से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से अब तक म्हात्रे ने लगातार अपने बल्ले से प्रभावित किया है। अब तक खेले छह फर्स्ट-क्लास मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 40.09 की औसत से 441 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से अब तक दो शतक और एक अर्धशतक निकल चुके हैं।

12 की उम्र से ही म्हात्रे को स्पेशल टैलेंट के रूप में देखा जा रहा था और इस सीजन मुशीर खान के चोटिल होने के कारण इस सीजन उन्हें डेब्यू करने का मौका भी मिला है। वह सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई की अंडर-23 और एमसीए की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। रोहित शर्मा की तरह ही म्हात्रे भी पुल शॉट जबरदस्त तरीके से खेलते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications