वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे रह गए पीछे, यूथ वनडे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम; दोहरा शतक जड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Youth ODI, Double Century in Youth ODI, Ayush Mhatre, Vaibhav Suryavanshi, Jorich Van Schalkwyk,
वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे और जोरिच वैन शाल्कविक (Photo Credit: Getty, X/@ZimCricketv)

Jorich Van Schalkwyk First Double Centurion Youth ODI: जिम्बाब्वे में मेजबान टीम, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच यूथ वनडे ट्राई सीरीज की शुरुआत आज से हुई और पहले ही मैच में एक ऐसा कारनामा हो गया जब अब तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था। इस सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 278 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत में टीम के ओपनर जोरिच वान शाल्कविक का अहम योगदान रहा, जिन्होंने एक कमाल की पारी खेली और दोहरा शतक बना दिया, जिसके कारण उन्होंने एक बड़े कारनामे को भी अंजाम दे दिया है।

Ad

जोरिच वान शाल्कविक ने बनाया यूथ वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और इस फैसले को जोरिच वान शाल्कविक ने पूरी तरह अपनी ऐतिहासिक पारी से सही साबित किया। शाल्कविक ने जबरदस्त दोहरा शतक जड़ा और 153 गेंदों में 215 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 19 चौके और छह छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका अंडर-19 की हसिथा बोयागोडा (191) का 2018 में यूथ वनडे में सबसे बड़ी पारी का बनाया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हालांकि, इस शाल्कविक के दोहरे शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और अन्य बल्लेबाज आउट होते गए। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका 49.5 ओवर में 385 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।

386 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम को 53 रनों की शुरुआत मिली लेकिन इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। ओपनिंग बल्लेबाजों को छोड़कर अन्य कोई भी डबल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया। परिणामस्वरूप पूरी टीम 24.3 ओवर में 107 रन ही बनाकर ढेर हो गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने यूथ वनडे में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की।

आपको बता दें कि भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे युवा बल्लेबाज अंडर-19 टीम में लगातार अच्छा कर रहे हैं लेकिन ये दोनों ही अभी तक यूथ वनडे में दोहरा शतक लगा पाने का कारनामा नहीं कर पाए हैं। देखना होगा कि इन्हें कब कामयाबी मिलती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications