Ayushmann Khurrana poetically congratulated Team India: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भारतीय टीम की जीत पर पूरे देशवासियों और टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने अधिकारिक Instagram अकाउंट पर अपने ही अनोखे अंदाज में यह बधाई दी। आयुष्मान का बधाई देने का तरीका एकदम उनके स्टाइल में था, इसमें कोई शक नहीं है। उनकी इस बधाई के बाद उनके और टीम इंडिया के फैंस ने भी उन्हें ढेर सारे कमेंट्स के जरिए बधाई दी और कमेंट सेक्शन में खुशी जाहिर की।क्या है आयुष्मान की इंडियन टीम को बधाई वाली पोस्ट में?आयुष्मान ने इस पोस्ट में अपने शायराना अंदाज़ में पूरे भारत सहित टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप घर लाने की खुशी में ढेरों बधाइयाँ दी हैं। आयुष्मान कहते हैं,‘सेमी फाइनल में कोहली के मुंह से निकला था बेन स्टोक्स, तब तो आलोचको ने लगा दिए थे सारे चोक्स, इस फाइन में दिखा दिया विराट ने अपना असली रूप, समझो प्यारे, इतना ही तो है जीवन, छांव और धूप. पंड्या को भी पिछले कुछ महीने में बहुत कुछ कहा-सुनाया, लेकिन फाइनल में उसी ने तो जलवा दिखाया है. और मूछें हों तो हार्दिक जैसी हों, वर्ना न हों, और बॉलिंग हो तो फिर बुमराह जैसी हो वर्ना न हो, और अक्सर, मैं और मेरी तन्हाई ये बातें करती हैं कि अगर मेरा कैच न पकड़ा गया होता तो क्या होता, होता है ब्रो होता है, मैच में सबका साथ होता है. View this post on Instagram Instagram Postमजा तो तब है जब हम भारतीय हार में भी अपने खिलाड़ियों के साथ शामिल हों, जिंदगी के उतार-चढ़ाव में उसको समझने की कोशिश करें, नहीं तो शर्मा जी का बेटा ऐसा नहीं कहता- आगे डालेगा तो देगा मैं, इस टीम का हर खिलाड़ी देश के लिए खेला है, अर्शदीप से अगर कैच छूटे तो उसे देशद्रोही न कहें, शमी अगर ऊपरवाले को याद पिच पर करे तो उसे लगा लें गले, इस टीम में हिंदू, मुस्लिम और सिख हैं, और ये सब भारतीय दिखें, इंडिया-इंडिया, 19 नवंबर का जख्म अब तुमने भर दिया.’आपको बता दें कि आयुष्मान ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन सहित कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।