दक्षिण अफ्रीका में बाबर आजम ने रचा इतिहास, तेंदुलकर और कोहली के बाद ये कारनामा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

South Africa v Pakistan - 2nd Test - Day 3 - Source: Getty
South Africa v Pakistan - 2nd Test - Day 3 - Source: Getty

Babar Azam Test Record in South Africa: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। हालांकि, इस मैच के दौरान बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद बाबर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एशिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Ad

दरअसल, बाबर टेस्ट फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले एशिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली आगे हैं। बाबर केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं। ये उनका दक्षिण अफ्रीका में पांचवां 50 प्लस स्कोर है। बाबर ने इस उपलब्धि को 10 पारियों में हासिल किया है।

बाबर आजम ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

टेस्ट फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 15 मुकाबले खेले और 46.44 की औसत से 1161 रन बनाए। इस दौरान दाएं हाथ के इस पूर्व दिग्गज ने 8 बार 50 प्लस स्कोर बनाया।

Ad

विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोहली के आंकड़े भी देखने लायक हैं। उन्होंने अब तक खेले 9 टेस्ट मैचों में 49.50 की औसत से 891 रन बनाए हैं, जिसमें 6 फिफ्टी प्लस स्कोर शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर बनाई पकड़

केपटाउन में हो रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। प्रोटियाज टीम ने पहले खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 610 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान रेयान रिकेल्टन का रहा, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए 259 रन बनाए।

जवाबी पारी में पाकिस्तानी की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 194 रन पर ढेर हो गई थी। शान मसूद की अगुवाई वाली फॉलो-ऑन भी नहीं बचा पाई। हालांकि, दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत काफी शानदार रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications