बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को पछाड़ रच देंगे इतिहास 

CRICKET: NOV 04 Men
CRICKET: NOV 04 Men's One Day International cricket series - Source: Getty

Babar Azam becomes 2nd highest run scorer in T20I: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच होबार्ट में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान का फ्लॉप शो दिखा और पूरी टीम 18.1 ओवर में 117 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान बाबर आजम ने बनाए, जिन्होंने 28 गेंदों में चार चौके की मदद से 41 रन की पारी खेली। बाबर ने अपनी पारी के दौरान एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया और वह अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

Ad

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे बाबर आजम

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे छोटे फॉर्मेट में काफी निरंतरता के साथ रन बनाए हैं और इसी वजह से वह अब ओवरऑल सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर से पहले इस स्थान पर विराट कोहली थे, जो अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 125 मैचों की 117 पारियों में 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक भी बनाए। हालांकि, अब बाबर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और उनके नाम 126 मैचों में 4191 रन दर्ज हो गए हैं। विराट को पीछे करने के लिए बाबर को सिर्फ 38 रन की दरकार थी और वो उन्होंने आसानी से पूरे कर लिए।

Ad

टॉप पर रोहित शर्मा विराजमान

बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ रोहित शर्मा से ही पीछे हैं, जिनके नाम 159 मैचों में 4231 रन दर्ज हैं। बाबर और रोहित के बीच 40 रन का ही अंतर रह गया है। रोहित ने जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 बाद संन्यास ले लिया था, इसी वजह से अब उनके रनों की संख्या में कोई इजाफा नहीं होगा। ऐसे में बाबर जब भी अगली टी20 सीरीज खेलने उतरेंगे, उनके पास रोहित को पछाड़कर इतिहास रचने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications