दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज से भिड़े बाबर आजम, मैदान में माहौल हुआ गर्म; देखें वायरल वीडियो

South Africa v Pakistan - 2nd Test - Day 3 - Source: Getty
South Africa v Pakistan - 2nd Test - Day 3 - Source: Getty

Babar Azam Fights With South African Pacer In Second Test : दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला इन दिनों केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में भी मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मजबूत है। पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मुकाबले को दौरान उस वक्त माहौल गर्मा गया जब पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वियान मुल्डर से भिड़ गए। वियान मुल्डर ने बाबर आजम के शरीर की तरफ थ्रो फेंका और इससे बाबर नाराज हो गए।

Ad

बाबर आजम और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज के बीच हुई तीखी बहस

दरअसल यह पूरा मामला पाकिस्तान की दूसरी पारी के 32वें ओवर का है। जब बाबर आजम 87 गेंद पर 58 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने वियान मुल्डर की गेंद को आगे आकर वहीं पर खेल दिया। मुल्डर ने खुद ही गेंद को फील्ड किया और सीधा थ्रो बाबर आजम के ऊपर मारा। गेंद बाबर आजम के पैरों में जाकर लगी और इससे वो बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दिए। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों में जुबानी जंग भी देखने को मिली। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों और अंपायर ने आकर मामला शांत कराया। आप भी देखिए ये वीडियो जो काफी वायरल हो रहा है।

Ad

बाबर आजम ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि बाबर आजम इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में लग रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाया। उन्होंने इसके साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। बाबर टेस्ट फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले एशिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली आगे हैं।

केपटाउन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 610 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 194 रन पर ढेर हो गई थी। शान मसूद की अगुवाई वाली टीम फॉलो-ऑन भी नहीं बचा पाई था। हालांकि, दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत काफी शानदार रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications