Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators : पाकिस्तान सुपर लीग का दूसरा मुकाबला पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। इस मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को 80 रनों से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। इसके जवाब में पेशावर जाल्मी की टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 136 रन बनाकर ही सिमट गई। बाबर आजम खुद इस मैच में फ्लॉप रहे और वो खाता भी नहीं खोल पाए।
पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान साउद शकील और फिन एलेन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7 ओवरों में 88 रनों की तूफानी साझेदारी की। शकील ने मात्र 42 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। जबकि फिन एलेन ने 25 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर में हसन नवाज और रिली रोसो ने भी धमाकेदार पारी खेली। हसन नवाज ने 32 गेंद पर 41 और रिली रोसो ने 10 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाए। कुसल मेंडिस 14 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे और इसी वजह से टीम ने इतना बड़ा स्कोर बना दिया।
मोहम्मद आमिर और अबरार अहमद की शानदार गेंदबाजी
टारगेट का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान बाबर आजम पहले ही ओवर में आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद आमिर ने अपना शिकार बनाया। सैम अयूब ने 38 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेल टीम को संभालने की कोशिश की। हालांकि मिडिल ऑर्डर कोई खास योगदान नहीं दे पाया। टॉम कोहलेर कैडमोर खाता तक नहीं खोल पाए मैक्स ब्रायंट भी एक भी रन नहीं बना सके। हुसैन तलत ने 19 गेंद पर 35 और मिचेल ओवेन ने 13 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिली। अबरार अहमद ने क्वेटा के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर ने भी 11 रन देकर 2 विकेट लिए।