बाबर आजम ने प्रेस कांफ्रेंस से जाते समय पत्रकार को घूरकर देखा, वायरल हो गया वीडियो

बाबर आजम ने पत्रकार को घूरकर देखा और प्रेस कांफ्रेंस रूम से बाहर गए
बाबर आजम ने पत्रकार को घूरकर देखा और प्रेस कांफ्रेंस रूम से बाहर गए

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ पहला टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद एक पत्रकार के सवालों के जवाब नहीं दिए। कराची में खेले गए पहले टेस्‍ट में खराब रोशनी के कारण मुकाबला ड्रॉ घोषित किया गया।

Ad

बाबर आजम ने आखिरी दिन आखिरी घंटे में पारी घोषित करके मुकाबला रोमांचक बनाया था। पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 138 रन का लक्ष्‍य रखा था, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम ने 1 विकेट खोकर 61 रन बनाए थे। तभी खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ।

बाबर आजम से इस संबंध में कई सवाल किए गए। पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने एक-एक कर के सवालों के जवाब दिए, लेकिन एक पत्रकार के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।

जब बाबर आजम प्रेस कांफ्रेंस से जाने लगे तो पत्रकार ने बाबर आजम पर भड़ास निकालते हुए उनकी आलोचना की। पत्रकार का नाम शोएब जट बताया जा रहा है, जिन्‍होंने कहा, 'ये कोई तरीका नहीं है। यहां सवाल के लिए आपको इशारे कर रहे हैं।'

बाबर आजम ने जवाब नहीं देते हुए पत्रकार को घूरकर देखा और तब तक मीडिया मैनेजर ने माइक्रोफोन बंद कर दिया। यहां देखें वीडियो

Ad

जानकारी के मुताबिक पत्रकार ने चौथे दिन नौमान अली से एक सवाल बड़े कड़े शब्‍दों में पूछा था, जिससे बाबर आजम खुश नहीं थे। हालांकि, नौमान अली ने काफी समझदारी से इसका जवाब दिया था।

पाकिस्‍तान के लिए साल 2022 टेस्‍ट क्रिकेट के लिहाज से अच्‍छा नहीं बीता। ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों पाकिस्‍तान को टेस्‍ट सीरीज में 0-1 की शिकस्‍त मिली।

इसके बाद इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान आकर बाबर आजम की टीम का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। अब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्‍ट ड्रॉ रहा। पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच अब दूसरा व अंतिम टेस्‍ट 2 जनवरी से शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications