बाबर आजम ने बल्ले से बरपाया कहर, एक ओवर में जड़े लगातार 5 चौके; देखें वीडियो 

babar azam hits 5 consecutive fours to shahnawaz dahani in champions one day cup 2024
बाबर आजम के साथ कई टॉप पाकिस्तानी क्रिकेटर चैंपियंस कप में खेल रहे हैं (Photo Credit: Instagram/@dahani.99)

Babar Azam Hits 5 Consecutive Fours in Champions Cup: बाबर आजम का पाकिस्तान टीम के लिए हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा है लेकिन वह घरेलू टूर्नामेंट में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हालिया तौर पर पाकिस्तान में जारी चैंपियंस वनडे कप 2024 में दो शानदार पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने दो मुकाबलों में 60.50 की औसत से 121 रन बनाए हैं। ऐसे में रविवार (15 सितंबर) को खेले गए मारखोर्स और स्टालियन्स के बीच मुकाबले में बाबर आजम ने अकेले दम पर शानदार पारी खेलते हुए मारखोर्स के गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया। उन्होंने 45 गेंद पर 45 रन की पारी खेली, वहीं टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 20 के स्कोर तक ही नहीं पहुंचा। इस मुकाबले में बाबर आजम ने एक ओवर में लगातार 5 चौके जड़कर सनसनी मचा दी।

Ad

चैंपियंस वनडे कप के चौथे मुकाबले के दौरान दूसरी पारी में मारखोर्स द्वारा दिए गए 232 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम ने 8वें ओवर में शाहनवाज दहानी के खिलाफ लगातार 5 चौके जड़े। इस दौरान पहली गेंद डॉट रही लेकिन फिर बाबर ने बाउंड्री की झड़ी लगा दी। बाबर के लगातार पांच चौकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाबर की कलात्मक बल्लेबाजी को देखते हुए मैदान में मौजूद दर्शक भी खुशी से झूमते देखे जा सकते हैं।

Ad

Babar Azam की पारी के बावजूद स्टालियन्स को मिली शर्मनाक हार

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मारखोर्स ने 45 ओवर में सभी विकेट गंवाकर कुल 231 रन जोड़े। इस दौरान मारखोर्स की ओर से इफ्तिखार अहमद ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली। वहीं, स्टालियन्स के गेंदबाज जहांदाद खान ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। ऐसे में दूसरी पारी के दौरान 232 रन का लक्ष्य हासिल करने मैदान पर आई स्टालियन्स की तरफ से बाबर आजम के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टीम के स्कोरकार्ड में ज्यादा योगदान नहीं दे सका। 45 रन के निजी स्कोर पर बाबर के आउट होने के बाद स्टालियन्स की पूरी पारी 105 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मारखोर्स ने इस मुकाबले को 126 रन से जीत लिया। इस दौरान दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले मारखोर्स के गेंदबाज जाहिद महमूद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications