IND vs PAK: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बीमार; भारत के खिलाफ खेलने पर संदेह

Neeraj
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Babar Azam ill before match against India: भारत के खिलाफ होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के काफी अहम मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम बड़ी मुसीबत में दिखाई दे रही है। इस मैच से पहले फखर जमान चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और अब उनके एक और स्टार बल्लेबाज के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पारी की शुरुआत करते हुए अर्धशतक लगाने वाले पूर्व कप्तान बाबर आजम बीमार हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार है और इसी वजह से वह टीम के होटल से बाहर नहीं निकले। शनिवार को पाकिस्तान की टीम ने दुबई में जमकर अभ्यास किया, लेकिन इसमें बाबर शामिल नहीं हुए।

Ad

पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के खेल पत्रकार सोहेल इमरान के मुताबिक बाबर आजम की बीमारी अधिक गंभीर नहीं है और फिलहाल उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है। यह भी बताया जा रहा है कि बाबर रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे। अगर बाबर पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं और भारत के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। चोट के चलते फखर के बाहर होने के बाद बाबर पाकिस्तान की टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। उनके बिना पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजी के सामने बहुत हल्की पड़ जाएगी।

इस महामुकाबले से पहले भारत के कैंप से भी वायरल की खबरें सामने आई हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वायरल हुआ है और बुखार के चलते उन्होंने भी शनिवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था। भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है। हालांकि, पंत का पूरी तरह फिट नहीं होना भारत के लिए चिंता का विषय नहीं होगा क्योंकि भारत की प्लेइंग इलेवन में पंत की जगह पहले से ही नहीं बन रही थी। भारतीय टीम केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लगातार मौके दे रही है और फिलहाल पंत की प्लेइंग इलेवन में वापसी की कोई भी उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। पाकिस्तान के लिए आगामी मैच वर्चुअल नॉकआउट की तरह है क्योंकि एक और हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications