Champions Trophy 2025 : 3 बल्लेबाज जो पाकिस्तान टीम में फखर जमान के साथ ओपनिंग के लिए हैं दावेदार

New Zealand v Pakistan - ICC Men
पाकिस्तान को दूसरे ओपनर की तलाश है

Fakhar Zaman Opening Partner : वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है। इस मेगा इवेंट के इस साल होने वाले एडिशन का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। जिसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। 8 साल के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है। जहां डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान की टीम पर हर किसी की नजरें टिकी हैं। पाकिस्तान अपने खिताब की रक्षा करने के लिए मैदान में उतरेगी।

Ad

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान का स्क्वाड पूरी तरह से तैयार है। जिसमें कुछ युवा और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम चुनी गई है। इस टीम में सीनियर बल्लेबाज फखर जमान की वापसी हुई है। इस ओपनर बल्लेबाज पर काफी उम्मीदें हैं। लेकिन इस स्क्वाड में उनका साथ देने के लिए दूसरे ओपनर के रूप में विकल्प की तलाश होगी। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जो फखर जमान के साथ पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकते हैं पारी की शुरुआत।

3.कामरान गुलाम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कामरान गुमाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन किया गया है। 29 साल के इस बल्लेबाज को 2023 में ही वनडे में डेब्यू का मौका मिला। लेकिन उन्हें लगातार नहीं खिलाया गया है। अब तक कामरान गुलाम अपने वनडे करियर में सिर्फ 10 मैच खेल सके हैं। जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 192 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। पाकिस्तान की टीम इन पर फखर जमान के साथ पारी की शुरुआत कराने का फैसला कर सकती है।

2.सऊद शकील

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिला है। इस टीम के लिए सऊद शकील प्रमुख बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। जहां वो टीम के लिए पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं। सऊद शकील को फखर जमान के साथ ओपन करने का मौका दिया जा सकता है। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 15 मैचों की 12 पारियों में करीब 29 की औसत से 317 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं।

1.बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की रन मशीन माने जाने वाले स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर से बड़े टूर्नामेंट में हुंकार भरने को तैयार है। बाबर का बल्ला पिछले काफी समय से चल रही रहा है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में इस बल्लेबाज से काफी उम्मीदें हैं। बाबर आजम वैसे तो नंबर-3 के बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्हें फखर जमान के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है। वो अब तक वनडे में 123 मैचों में 56.73 की औसत से 5957 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक के साथ ही 34 अर्धशतक हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications