बाबर आजम, रिजवान और मोहम्मद आमिर नई टीम में शामिल, T20 World Cup से बाहर होने के बाद मिली जगह

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिली प्रमुख टीम में जगह (Photo Credit - Getty)
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिली प्रमुख टीम में जगह (Photo Credit - Getty)

Vancouver Knights Signs Babar, Rizwan, and Amir : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन भले ही अच्छा नहीं रहा लेकिन टीम के 3 प्रमुख खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में जगह मिल गई है। GT20 कनाडा लीग में वैंकूवर नाइट्स ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद आमिर को अपनी टीम में साइन किया है। ये खिलाड़ी टीम के लिए आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में सिर्फ कनाडा और आयरलैंड को हराया। जबकि उससे पहले पाकिस्तानी टीम को यूएसए और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से सीनियर खिलाड़ियों की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। पाकिस्तान को अभी कुछ दिनों तक ब्रेक मिला हुआ है। उन्हें अब सीधे अगस्त में अपने घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। इसको लेकर ये खबर आई थी कि इस टेस्ट सीरीज से बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी और विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

GT20 कनाडा लीग में खेलेंगे पाकिस्तान के तीन दिग्गज खिलाड़ी

हालांकि इन सबके बीच बड़ी खबर ये आई है कि मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और मोहम्मद आमिर को GT20 कनाडा लीग में जगह मिल गई है। ये तीनों ही खिलाड़ी अगले सीजन वैंकूवर नाइट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

Ad

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। वो किसी भी मुकाबले में मैच विनिंग पारी नहीं खेल पाए थे। मोहम्मद रिजवान का परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा था, जबकि मोहम्मद आमिर ने जरुर गेंदबाजी में कमाल दिखाया था।

पाकिस्तान टीम के पहले ही राउंड से बाहर होने के बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है। टीम में कई सारे बदलाव की भी बातें हो रही हैं। बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोबारा कप्तानी दी गई थी लेकिन जबसे उन्होंने कप्तान के तौर पर वापसी की है, पाकिस्तान का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टीम को एक सीरीज के अलावा बाकी हर जगह हार मिली है। इसी वजह से उनकी कप्तानी पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications