Younis Khan on Babar Azam-Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालात इस वक्त बद से बदतर होती जा रही है। एक तरफ टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन में खास गिरावट देखी गई है। तो वहीं दूसरी तरफ टीम भी लगातार संघर्ष कर रही है। जिसका आईसीसी इवेंट ही नहीं बल्कि द्विपक्षीय सीरीज में भी हालात खराब है। इसी बीच न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों को जगह नहीं मिल सकी थी।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नहीं मिला था न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में मौका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछले कई साल से टी20 क्रिकेट में बैटिंग यूनिट के मुख्यय स्तंभ रहे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 फॉर्मेट से बाहर करने का फैसला हैरान कर रहा है। क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके लिए एक तरफ से सभी टीमें तैयारी को देख रही हैं। तो वहीं पाकिस्तान ने ये चौंकाने वाला कदम उठाया। पाकिस्तान को ये फैसला भारी पड़ा और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
बाबर-रिजवान को मिला यूनिस खान का सपोर्ट
बाबर और रिजवान पर अक्सर ही सवाल खड़े होते रहे हैं कि वो पावरप्ले में टीम को तेज शुरुआत नहीं दे पाते और पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में उनकी जगह अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने की तरफ पीसीबी देख रही है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे यूनिस खान का मानना है कि रिजवान-बाबर को टी20 टीम से नहीं निकालना चाहिए। हालांकि उन्होंने ये बात कही कि दोनों ही बल्लेबाजों को टॉप ऑर्डर की बजाय मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कराई जाए।
यूनिस खान ने एक शो के दौरान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर बात करते हुए कहा,
"बाबर और रिजवान को निश्चित रूप से टी20 टीम का हिस्सा होना चाहिए, लेकिन टॉप ऑर्डर पर नहीं। उनकी आदर्श स्थिति मध्य क्रम में है, जहां वे पारी को आगे बढ़ा सकते हैं और स्थिरता प्रदान कर सकते हैं।"
पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में बाबर-रिजवान ने मिलकर किया है जबरदस्त प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम बहुत ही प्रभावशाली रहे हैं। इन दोनों ने लंबे समय तक पारी की शुरुआत की। दोनों के बीच इस फॉर्मेट में आपस में साझेदारी के कमाल के आंकड़े दर्ज हैं। दोनों के बीच अब तक 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 3300 रन जोड़ने का रिकॉर्ड है।