"पाकिस्तान की योजना चेस की थी"- न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद बाबर आजम की आई प्रतिक्रिया 

बाबर आजम ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया
बाबर आजम ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया

कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सीरीज (PAK vs NZ) का दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला रोमांचक तरीके से ड्रॉ रहा। पाकिस्तान को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी और उसका एक विकेट शेष था, ऐसे में मैच किसी भी पक्ष में जा सकता था लेकिन खराब रौशनी के कारण, अम्पायरों ने खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी और मुकाबला ड्रॉ रहा। हालाँकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने खुलासा किया कि उनकी टीम की योजना जीत की ही थी।

Ad

मैच के बाद आजम ने कहा कि चाय के बाद योजना लक्ष्य का पीछा करने की थी क्योंकि सरफराज और सऊद शकील ने कुछ मौके बनाए। पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि योजना अंतिम सत्र तक चीजों को सरल रखने की थी और अगर मध्यक्रम में साझेदारी होती, तो अलग योजना होती। बाबर ने कहा,

चाय के बाद हमारी योजना लक्ष्य का पीछा करने की थी। सरफराज ने तेजी दिखाई और सऊद ने कुछ मौके लिए और तब हमने सोचा कि हम इसके लिए जाएंगे। हमारी योजना अंतिम सत्र तक चीजों को सरल रखने की थी। अगर हमें मध्यक्रम में साझेदारी मिलती तो यह अलग तरह की योजना होती। आगा के आउट होने के बाद हमारी योजना बदल गई।

पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के संस्करण में एक भी मैच नहीं जीता। इसको लेकर कप्तान ने कहा,

हमने लोगों की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया लेकिन सकारात्मक पहलू थे। हम सकारात्मक चीजों को अच्छा करना चाहते हैं और नकारात्मक चीजों को दूर करना चाहते हैं।

बाबर आज़म ने सरफ़राज़ अहमद की वापसी को ड्रीम कमबैक बताया

पाकिस्तान के लिए मैच की चौथी पारी में पूर्व कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की और 118 रनों की पारी खेलते हुए, अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। बाबर ने उनकी तारीफ की और कहा कि चार सालों में उन्होंने अपने अंदर की आग को शांत नहीं होने दिया। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,

उनके लिए ड्रीम वापसी। सैफी भाई ने चार साल में अपने भीतर की आग को शांत नहीं होने दिया। काम की नैतिकता हमेशा से थी और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। हम कुछ समय के लिए जीत भी सकते थे, और यह उनके आत्मविश्वास और विश्वास के कारण था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications