ढाका में भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच मेहमान टीम ने 3 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इसी के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और भी मजबूत किया है। इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की ओर से ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। हालाँकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद ट्विटर पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की जिसका अश्विन ने मजेदार अंदाज़ में जवाब दिया और उस ट्रोलर की बोलती बंद कर दी। दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज अश्विन ने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 71 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। हालाँकि, शुरुआत में जब अश्विन एक रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब शॉर्ट लेग पर मोमिनुल हक के हाथों उनका एक कैच ड्राप हुआ था। इसके बाद, अश्विन ने नाबाद 42 रनों की उम्दा पारी खेली। मोमिनुल हक द्वारा कैच छोड़े जाने को लेकर ट्विटर पर एक यूजर ने अश्विन को टैग करते हुए लिखा,आपको यह ख़िताब मोमिनुल हक को सौंप देना चाहिए था जिसने उस आसान कैच को गिरा दिया। अगर वह कैच पकड़ लेता, तो भारत 89 रन पर ऑल आउट हो जाता।इस पर रविचंद्रन अश्विन ने जवाब देने के लिए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,अरे नहीं! मुझे लगा कि मैंने आपको ब्लॉक कर दिया है, क्षमा करें वह दूसरा कोई है। उसका नाम क्या है ?? हाँ डेनियल अलेक्जेंडर यही नाम है। कल्पना कीजिए कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो आप दोनों क्या करते।Ashwin 🇮🇳@ashwinravi99Oh no ! I thought I blocked you, oh sorry that’s the other guy. 🤔🤔🤔 what’s his name?? Yes Daniel Alexander that’s the name !! Imagine what you both would do if India dint play cricket twitter.com/nibraz88cricke…Nibraz Ramzan@nibraz88cricketYou should have handed this to Mominul Haque, Who dropped that dolly.. had he bagged it, India all out for 89 for sure.. @ashwinravi99 twitter.com/ashwinravi99/s…258454350You should have handed this 🏆 to Mominul Haque, Who dropped that dolly.. had he bagged it, India all out for 89 for sure.. 😃 @ashwinravi99 twitter.com/ashwinravi99/s…Oh no ! I thought I blocked you, oh sorry that’s the other guy. 🤔🤔🤔 what’s his name?? Yes Daniel Alexander that’s the name !! Imagine what you both would do if India dint play cricket😂😂 twitter.com/nibraz88cricke…अश्विन का रहा शानदार प्रदर्शनगौरतलब है कि इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 54 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किये।