बांग्लादेश में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया। इस जीत में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अहम भूमिका निभाई। उन्हें अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज जीत के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने पुजारा को मजेदार सलाह दी, जो सोशल मीडिया में खूब पसंद की जा रही है।दरअसल, सीरीज जीत के बाद मैच में कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ, सबा करीम और अजय जडेजा ने पुजारा से सवाल पूछे। इस बीच कैफ ने पुजारा से कहा, 'यार, तुम 100 बनाके बड़ा साधारण सा सेलिब्रेशन करते हो। थोड़ा बैट वगैर घुमाओ, पंच करो। क्योंकि यह सब टीवी पर दिखाया जाता है, तो लोग याद रखते हैं कि पुजारा स्कोर कर रहा है। नहीं तो हमेशा आपकी स्ट्राइक रेट की बात होती है, कितना धीमा खेलते हो, उसकी बात होती है। भाई कुछ करो, ये जो ट्रॉफी मिली है, पप्पी लो, सोशल मीडिया पर डालो। लोगों को बताओ कि मैंने अच्छा खेला है और कमबैक मैच में मैन ऑफ द सीरीज जीती है।'Sony Sports Network@SonySportsNetwkPlayer of the Series @cheteshwar1 talks us through the match and how he is constantly trying to improve his batting skills 🏏 #BANvIND #SonySportsNetwork10710Player of the Series @cheteshwar1 talks us through the match and how he is constantly trying to improve his batting skills 🏏 💬#BANvIND #SonySportsNetwork https://t.co/d6TV130qsfइसके बाद पुजारा ने अपने सरल अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो वह रन बना रहे हैं उनके लिए वह काफी है। जश्न मनाने से अच्छा है कि जितना ज्यादा मैं टीम में योगदान दे सकूं वह मेरे लिए जरूरी है।पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार पारियों में 74 की औसत से सर्वाधिक 222 रन बनाए थे। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक (102*) लगाया था। दिलचस्प बात यह थी कि यह उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक था। पुजारा ने लम्बे अंतराल के बाद यह शतक जड़ा था। पुजारा को इस साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया था। वहीं, उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में अविश्वसनीय प्रदर्शन करके टीम में जबरदस्त वापसी की थी।