बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी शिकस्त मिली थी। उस टेस्ट में मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) कुछ कमाल नहीं कर सके थे। इससे पहले उन्होंने वनडे सीरीज में भी निराश किया था। अब बांग्लादेश को सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से खेलना है, इससे पहले रहीम भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से टिप्स लेते हुए नजर आए हैं।दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रहीम ट्रेनिंग सेशन के दौरान भारतीय कोच से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि द्रविड़ उन्हें बल्लेबाजी के गुर बता रहे हैं। जब द्रविड़ बांग्लादेशी विकेटकीपर से बातें कर रहे हैं, तो रहीम उन्हें बड़ी ध्यान से सुन रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिरी में रहीम भारतीय कोच से गले लगकर विदा हो रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब द्रविड़ विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से अपना अनुभव साझा कर रहे हैं। वह पहले भी ऐसा करते रहे हैं। इस पूरे वाकये का वीडियो बांग्लादेशी बल्लेबाज के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर साझा किया है। Mushfiqur Rahim Fan Club@mushfiqurfcMushfiqur Rahim spotted with indian coach Rahul Dravid during the practice session. Learning from the best! Video courtesy : @BDCricTime#RahulDravid #BANvIND41Mushfiqur Rahim spotted with indian coach Rahul Dravid during the practice session. Learning from the best! 👊 Video courtesy : @BDCricTime#RahulDravid #BANvIND https://t.co/8ulnurZ7j2वहीं रहीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में कुल 37 रन बनाए थे। उन्होंने मीरपुर में खेले गए शुरुआती दो वनडे में 18 और 12 के स्कोर किए थे। इसके बाद चट्टोग्राम वनडे में वह सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, वनडे सीरीज को मेजबान बांग्लादेश ने जीत लिया था। इसके बाद पहले टेस्ट में भी रहीम अपने अनुभव का फायदा नहीं उठा सके हैं। उन्होंने पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे।फिलहाल बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में पहला मैच हार चुकी है। ऐसे में सीरीज के लिहाज से 22 दिसंबर से होने वाला दूसरा टेस्ट अहम रहने वाला है। अब तक 83 टेस्ट में 5,286 रन बना चुके रहीम सीरीज के आखिरी टेस्ट में बल्ले के साथ जरूर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।