भारतीय गेंदबाजों के आगे ढेर हुई बांग्लादेश की टीम, वापसी कर रहे खिलाड़ी ने किया कमाल

भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI.TV)
भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI.TV)

India vs Bangladesh, 1st T20I : भारत के खिलाफ ग्वालियर टी20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम मात्र 127 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उन्हें पूरे ओवर भी खेलने नहीं दिया। तीन साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। यह उनके करियर का बेस्ट स्पेल है। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 128 रनों का टार्गेट मिला है।

Ad

बांग्लादेश को पहले ही ओवर में पहला झटका लग गया था। सलामी बल्लेबाज लिटन दास को अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश की पारी संभल ही नहीं पाई। परवेज हुसैन एमोन सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने जरूर 25 गेंद पर 27 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। महमदुल्लाह सिर्फ 1 रन ही बना सके। इसके अलावा तौहीद हृदय 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

सिर्फ 75 रन तक 6 विकेट गिरने के बाद निचले क्रम में मेहदी हसन मिराज ने बेहतरीन पारी खेली। वो 32 गेंद पर 3 चौके की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन तक ही पहुंचने में कामयाब रहही। अगर मेहदी हसन मिराज ने यह पारी ना खेली होती तो शायद 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल होता।

टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे थे लेकिन उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications