आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश स्क्वाड का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी को किया गया ड्रॉप 

Bangladesh v Zimbabwe - ICC Men
Bangladesh v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (BAN vs IRE) के लिए बांग्लादेश टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टीम के लिए लगातार सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड बनाने वाले अफीफ होसैन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अफीफ को आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे के लिए चुनी गई टीम में भी शामिल नहीं किया गया था और उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले से भी ड्रॉप कर दिया गया था।

Ad

14 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड रिषद होसैन और जाकिर अली को शामिल किया गया है। अफीफ के अलावा विकेटकीपर नुरुल हसन भी टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए और उन्हें भी बाहर कर दिया गया है। शोरीफुल इस्लाम को आयरलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे से पहले रिलीज कर दिया गया था और वह ढाका प्रीमियर लीग में शामिल हुए थे। उनकी भी टी20 टीम में वापसी हुई है। तनवीर इस्लाम और रेजौर रहमान को भी टीम में जगह नहीं मिली है जो इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम का हिस्सा थे।

फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जाकिर पिछले कुछ समय से चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, जबकि लेग स्पिनर रिषद निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज और अच्छे फील्डर भी हैं।

बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा,

सीरीज आयरलैंड के खिलाफ है इसलिए हम रिषद की प्रगति देखना चाहते हैं क्योंकि मैनेजमेंट कलाई के स्पिनर को रखने का इच्छुक है। हमें लगता है कि वह लंबे समय तक हाई परफॉर्मेंस (एचपी) इकाई में रहने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 27, 29 और 31 मार्च को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें चार अप्रैल से शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए ढाका रवाना होंगी।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शंटो , तौहीद हृदय, शमीम होसैन, मेहदी हसन मिराज, नासूम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, रिषद होसैन, जाकिर अली

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications